ब्रेकिंग
मकड़ाई एक्सप्रेस की खबर का असर: खबर के बाद प्रशासन ने नोटिस जारी किए 4 कालोनाइजरों को नोटिस जारी किस... हरदा: खेत मालिक ने शराब के नशे में रखवाले मजदूर को स्कॉर्पियो वाहन से कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, प... हरदा:  05 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी MP Free Laptop Yojana 2025: 12वीं में 75% लाने वालों की बल्ले-बल्ले, सीधे खाते में आएंगे ₹25,000! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानों की मुंग उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 24 मई को प्रदेश मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार वीडियो जारी कर मांगी माफी: बोले यह मेरी भाषायी भूल थी मेरा उद्दे... हरदा: स्वच्छता अभियान चलाकर लोकमाता की जयंती पर किया कार्यक्रम प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों... भाजपा नेता  धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू

हरदा: चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पचास हजार का माल जब्त ! दोनो आरोपी देवास जिले के निवासी !

हरदा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग हस्दा जिला हस्दा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन हस्दा निरीक्षक संतोष सिंह एवं टीम व्दारा आरोपी हरमीत सिंह पिता दिलीप सिंह जाति सिकलीकर निवासी सतवास जिला देवास एवं पवन सिंह पिता विक्रम सिंह निवासी कालापठा जिला देवास को गिरफ्तार किया गया। घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनाँक 22.05.24 को फरियादि जगदीश पाटिल पिता मदनलाल पाटिल निवासी अभिषेक ग्रीन वैली हरदा व्दारा रिपोर्ट किया कि दिनाँक 22.05.24 के दरम्यानि रात को किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा घर में चोरी कर घरेलू सामान एवं सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर थाना सिवित लाईन हस्दा पर अपराध क्रमांक 193/24 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की अपराध धारा सदर का आरोपी सतवास जिला – देवास में है मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त होने पर प्रकरण के आरोपी हरमीत सिंह पिता दिलीप सिंह जाति सिकलीकर निवासी सतवास जिला देवास को गिरफ्तार किया गया एवं पीआर प्राप्त किया गया। प्रकरण के दूसरे आरोपी पवन सिंह पिता विक्रम सिंह निवासी कालापठा जिला देवास को मुखबिर की सूचना पर प्रताप टाकीज हस्दा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक एलसीडी, एक इन्डक्सन एवं एक पानी की सड कुल कीमती पचास हजार रूपये जप्त किया गया आरोपी गणो को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

विशेष योगदान निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, उनि मनोज दुवे, सउनि दिनेश शेखावत, प्रआर 26 व्रजेश साहू, प्रआर 24 कुलदीप भोदरिया, आरक्षक 206 उमेश पवार, आर 75 प्रदीप मालवीय आर 237 राहुल वर्मा, सैनिक 46 संतोष ओझा सायबर सेल हस्दा उनि उमेश ठाकुर, आर लोकेश सातपुते का योगदान रहा।

अवैध हथियार रखने वाले के विरूद्ध हरदा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही //

थाना कोतवाली में दिनांक 24.08.24 को रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध कट्टा रखे हुए है और कोई अपराध करने की फिराक मे बस स्टैण्ड हरदा के पास घूम रहा है उक्त सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए तत्परता से आरोपी गोपाल पिता गेंदालाल कनारे उम्र 29 साल निवासी ग्वाल नगर छीपानेर रोड हरदा के कब्जे से पीले रंग के थैले मे रखे एक देशी पिस्टल एवं एक जिन्दा कारतूस कीमती 20,000 रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूध्द थाना हरदा मे अप.क्र. 424/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का कायम कर माननीय न्यायालय हरदा पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जेल हरदा निरूध्द किया गया।

- Install Android App -

उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली हरदा से निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले, सउनि संजयसिंह ठाकुर, सउनि मनोहरी राय, प्रआर 259 कमलेश अहिरवार, प्रआर. 217 करण साहू, आर. 326 वीरेन्द्र राजपूत की विशेष भूमिका रही।

ये खबर भी पढ़े