ब्रेकिंग
युवक ने बाईक को उठाकर पानी से निकल पुलिया पार की ! लोग कह रहे MP का बाहुबली, वीडियो हो रहा वायरल लोग... Ladka Bhai Yojana 2024: युवाओं को मिलेंगे ₹10,000 की आर्थिक सहायता, जल्दी करे आवेदन Ration Card New Update: 10 लाख लोगों के राशन कार्ड कटने की संभावना, जानें कैसे बचाएं अपना नाम PM Awas Yojana New List 2024: केंद्र सरकार ने जारी की नई सूची, ऐसे देखे अपना नाम Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के नियमो में हुआ बदलाव, अक्टूबर से पहले करें ये जरूर... कब से शुरू होगा पितृपक्ष जानिए तिथियां और श्राद्ध करने का समय !  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 सितंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे खातेगांव: हाईवे की हालत खराब होने से गड्डो से बचने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री ने राह बदली खातेगांव-भेरूदा मार्ग पर नदी में गिरी बेकाबू बोलेरो, चालक ने जैसे तैसे जान बचाई खातेगाव मंडी में सोयाबीन उपज का श्री गणेश, व्यापारी द्वारा बोली लगाकर 5100 का भाव किसान को दिया गया

हरदा: चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पचास हजार का माल जब्त ! दोनो आरोपी देवास जिले के निवासी !

हरदा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग हस्दा जिला हस्दा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन हस्दा निरीक्षक संतोष सिंह एवं टीम व्दारा आरोपी हरमीत सिंह पिता दिलीप सिंह जाति सिकलीकर निवासी सतवास जिला देवास एवं पवन सिंह पिता विक्रम सिंह निवासी कालापठा जिला देवास को गिरफ्तार किया गया। घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनाँक 22.05.24 को फरियादि जगदीश पाटिल पिता मदनलाल पाटिल निवासी अभिषेक ग्रीन वैली हरदा व्दारा रिपोर्ट किया कि दिनाँक 22.05.24 के दरम्यानि रात को किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा घर में चोरी कर घरेलू सामान एवं सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर थाना सिवित लाईन हस्दा पर अपराध क्रमांक 193/24 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की अपराध धारा सदर का आरोपी सतवास जिला – देवास में है मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त होने पर प्रकरण के आरोपी हरमीत सिंह पिता दिलीप सिंह जाति सिकलीकर निवासी सतवास जिला देवास को गिरफ्तार किया गया एवं पीआर प्राप्त किया गया। प्रकरण के दूसरे आरोपी पवन सिंह पिता विक्रम सिंह निवासी कालापठा जिला देवास को मुखबिर की सूचना पर प्रताप टाकीज हस्दा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक एलसीडी, एक इन्डक्सन एवं एक पानी की सड कुल कीमती पचास हजार रूपये जप्त किया गया आरोपी गणो को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

विशेष योगदान निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, उनि मनोज दुवे, सउनि दिनेश शेखावत, प्रआर 26 व्रजेश साहू, प्रआर 24 कुलदीप भोदरिया, आरक्षक 206 उमेश पवार, आर 75 प्रदीप मालवीय आर 237 राहुल वर्मा, सैनिक 46 संतोष ओझा सायबर सेल हस्दा उनि उमेश ठाकुर, आर लोकेश सातपुते का योगदान रहा।

अवैध हथियार रखने वाले के विरूद्ध हरदा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही //

थाना कोतवाली में दिनांक 24.08.24 को रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध कट्टा रखे हुए है और कोई अपराध करने की फिराक मे बस स्टैण्ड हरदा के पास घूम रहा है उक्त सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए तत्परता से आरोपी गोपाल पिता गेंदालाल कनारे उम्र 29 साल निवासी ग्वाल नगर छीपानेर रोड हरदा के कब्जे से पीले रंग के थैले मे रखे एक देशी पिस्टल एवं एक जिन्दा कारतूस कीमती 20,000 रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूध्द थाना हरदा मे अप.क्र. 424/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का कायम कर माननीय न्यायालय हरदा पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जेल हरदा निरूध्द किया गया।

- Install Android App -

उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली हरदा से निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले, सउनि संजयसिंह ठाकुर, सउनि मनोहरी राय, प्रआर 259 कमलेश अहिरवार, प्रआर. 217 करण साहू, आर. 326 वीरेन्द्र राजपूत की विशेष भूमिका रही।

हरदा: 29 वर्षीय युवक के पास देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस मिला ! एफआईआर दर्ज

ये खबर भी पढ़े 

Harda: टिमरनी पुलिस ने जिलाबदर आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल