हरदा के थाना रहटगाँव क्षेत्र में दो मोटर साईकिल आपस में टकराई, 04 घायलों को डायल-112 जवानों ने पहुँचाया अस्पताल !
हरदा। हरदा के थाना रहटगाँव क्षेत्र में पावर हाउस के पास दो मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से 04 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 16-12-2024 को रात्रि 10 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल रहटगाँव थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया ।
डायल-112 स्टाफ आरक्षक राजेश भल्लावी एवं पायलट नितिन पँवार ने मौके पर पहुँचकर बताया कि दो मोटर साईकिल की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से 04 घायलों को डायल-112 स्टाफ ने एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर रहटगाँव अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया।