ब्रेकिंग
Big news harda: हरदा पुलिस लाठीचार्ज का विरोध सर्व समाज का मिला समर्थन, बाजार बंद। देखे वीडियो मांगे 1 करोड़ और 3 लाख की रिश्वत लेते धराया नारकोटिक्स इन्स्पेक्टर, किसान को डोडा चुरा की कार्यवाही स... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे आसमानी आफत ने 7 लोगो की जान गई।  मृतकों में 6 मासूम बच्चे हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया शासकीय माध्यमिक शाला सारंगपुर का औचक निरिक्षण मप्र अजब गजब: सरकार की नाक के नीचे बांग्लादेशी अब्दुल नेहा बनकर 8 वर्षो से रह रहा हरदा: उपभोक्ता आयोग का आदेश: 10 किसानों को बैंकों से मिलेगी 5 लाख रू. फसल बीमा राशि हंडिया : हीरापुर पहाड़ी,बागरूल के 17 बच्चों को साइकिल वितरण की गई। ई-अटेंडेंस पर सख्ती: अतिथि शिक्षको को एप पर उपस्तिथि देना अनिवार्य नही तो कटेगा वेतन राजस्थान में मानसून की झमाझम जारी: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट,

Ujjain News : घट्टिया टायर फैक्टरी में अचानक लगी आग से 10 टन टायर और मशीन जली

टायर फैक्टरी की इस आग में करीब 10 टन टायर जलें। आग की लपटों और काले घने धुंए को देख कर लोग दहशत में  जताया विरोध कि सेहत को लेकर खतरा है |

 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उज्जैन। गर्मी के मौसम के बढ़ने के साथ आगजनी विस्फोट के मामले लगतार बढ़ते जा रहे है। ऐसी ही एक घटना जिले के घटिया में हो गई जहां टायर फैक्टरी में भीषण आग लगी कई किमी दूर से जिसका उठता धुंआ नजर आ रहा था। घट्टिया.तुलाहेड़ा मार्ग पर खारचा टीबूखेड़ा के पास टायर रिमोल्ड करने की फैक्ट्री में सोमवार दोपहर आग लग गई।सूचना मिलने पर आनन फानन में दमकलें पहुंची । आग की लपटों और काले घने धुंए को देख कर लोग दहशत में आ गए। टायर फैक्टरी की इस आग में करीब 10 टन टायर जलने की बात बताई जा रही है।

- Install Android App -

ग्रामीणों ने जताया विरोध कि सेहत को लेकर खतरा है 

इसको लेकर आस पास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे जहां उन्होने नाराजगी जताई उनका कहना था कि पूर्व में इस प्रकार के विषैले धुंए को उठने की शिकायत हमारे द्वारा कई बार प्रशासन को की गई मगर इसके बाद भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा हैं। आज आग लगी हैं यह फैक्टरी मालिक के आर्थिक नुकसान के साथ पर्यावरण का भी नुकसान हो रहा हैं। विषैलें धुंए से हमे सांस की बिमारी और अन्य कई गंभीर बिमारी हो सकती हैं। मौके पर संबधित राजस्व अधिकारी पुलिस और दमकल वाहन पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।