ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के तहत जिला न्यायालय परिसर में साफ़ सफ़ाई के लिए श्रमदान किया गया

हरदा / गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को जिला न्यायालय परिसर में न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं ने न्यायालयीन कर्मचारियों के साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान कर परिसर की साफ सफाई की। प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती तृप्ति शर्मा के नेतृत्व में न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण द्वारा सामूहिक श्रमदान किया गया।

- Install Android App -

प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य न्यायालय परिसर में ‘स्वच्छ और स्वस्थ’ वातावरण मे स्थापित करना है, जिससे कि सभी कर्मचारियों और आगंतुकों को एक साफ-सुथरा माहौल मिल सके। उन्होंने कहा कि गांधी जी के आदर्शों का पालन करते हुए हमें स्वच्छता अभियान को सतत रूप से जारी रखना चाहिए। कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्रीमती संगीता यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गोपेश गर्ग, तृतीय जिला न्यायाधीश श्री रोहित सिंह, प्रथम जिला न्यायाधीश श्री राजेश कुमार यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री के.के. वर्मा, श्री मोहित श्रीवास्तव, लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री जवाहर पारे, अनीस मोहम्मद खान, श्रीमती अंतिमा चोलकर, अधिवक्ता क्रांति कुमार जैसानी, समस्त न्यायिक कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स उपस्थित रहे।