खातेगांव: खातेगांव नगर के बस स्टैंड के पास भारतीय किसान यूनियन (टिकैत)के बैनर तले पिछले छःदिनों से धरना-आंदोलन जारी है। आंदोलन के छठवें दिन किसानों ने एक अनोखा प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने एक भैंस पर ‘मध्यप्रदेश सरकार’ लिखकर, बैंड-बाजे के साथ पुंगी बजाते हुए अपनी मांगें रखीं।
यूनियन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि किसानों की जायज मांगों को लेकर वह बीते छह दिनों से धरने पर बैठे हैं और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। बावजूद इसके, अभी तक किसी भी अधिकारी या सरकार द्वारा उनकी सुध नहीं ली गई है।
किसानों की मुख्य मांगें इस प्रकार हैं:1. किसानों के ऋण की वसूली की तारीख 30 जून तक बढ़ाई जाए, जिससे वे भारी ब्याज से बच सकें।2. भूमि अधिग्रहण बिल 2025 को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।3. माँ रेवा सिंचाई योजना की पाइपलाइन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए।
4. इंदौर-बुधनी रेल लाइन के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा बाजार दर से चार गुना दिया जाए।
5. एनएच हाईवे पर ग्राम पांडियादेह के पास बने अंडरपास की वजह से किसान अपनी कृषि मशीनें नहीं निकाल पा रहे हैं, जिससे फसल कटाई में समस्या हो रही है – अतः सर्विस रोड का निर्माण जल्द कराया जाए।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। उन्होंने सरकार पर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “मध्यप्रदेश सरकार को अब नींद से जागना चाहिए और किसानों की समस्याओं का जल्द निराकरण करना चाहिए।”