ब्रेकिंग
हरदा: ट्यूबवेल के अवैध उत्खनन पर प्रभावी ढंग से रोक लगाएं कलेक्टर श्री जैन ने राजस्व अधिकारियों की ... हरदा: पेयजल योजना में लापरवाही बरतने वाली 3 एजेंसियों पर 1.12 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया हंडिया: गांव गांव बिक रही अवैध शराब के विरोध में जनपद सदस्य, सरपंच उतरे मैदान में कलेक्टर से की मांग... हरदा: भुआणा के गुर्जर गौरव जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन किया,उन्हें श्री भुआणा प... भोपाल: हिन्दू छात्राओ से जिन घरों मे दुष्कर्म हुआ उनके मालिकों पर होगी कार्यवाही। कब आएगी लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त! जानिए तारीख, पैसे न मिलने पर क्या करें? बानापुरा : निलय ड्रीम कॉलोनी के चार मकानों में लाखों की चोरी,  मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी  कार में नग्न होकर घूम रही लड़कियों ने पोर्न वीडियो के लिए बुजुर्ग को बनाया शिकार वीडियो देख लोगो में... मकड़ाई एक्सप्रेस खबर का असर : हंडिया: रेत का अवैध खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्राली ज़ब्त:  चाल... सिहोर जिले में वन माफिया बेखौफ अधिकारियों की मिलीभगत से चल रही अवैध सागौन कटाई और परिवहन. पिकअप वाहन...

भारतीय किसान यूनियन का अनोखा प्रदर्शन: भैंस पर ‘मध्यप्रदेश सरकार’ लिखकर बजाई पुंगी

खातेगांव: खातेगांव नगर के बस स्टैंड के पास भारतीय किसान यूनियन (टिकैत)के बैनर तले पिछले छःदिनों से धरना-आंदोलन जारी है। आंदोलन के छठवें दिन किसानों ने एक अनोखा प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने एक भैंस पर ‘मध्यप्रदेश सरकार’ लिखकर, बैंड-बाजे के साथ पुंगी बजाते हुए अपनी मांगें रखीं।

यूनियन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि किसानों की जायज मांगों को लेकर वह बीते छह दिनों से धरने पर बैठे हैं और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। बावजूद इसके, अभी तक किसी भी अधिकारी या सरकार द्वारा उनकी सुध नहीं ली गई है।

किसानों की मुख्य मांगें इस प्रकार हैं:1. किसानों के ऋण की वसूली की तारीख 30 जून तक बढ़ाई जाए, जिससे वे भारी ब्याज से बच सकें।2. भूमि अधिग्रहण बिल 2025 को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।3. माँ रेवा सिंचाई योजना की पाइपलाइन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए।

- Install Android App -

4. इंदौर-बुधनी रेल लाइन के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा बाजार दर से चार गुना दिया जाए।

5. एनएच हाईवे पर ग्राम पांडियादेह के पास बने अंडरपास की वजह से किसान अपनी कृषि मशीनें नहीं निकाल पा रहे हैं, जिससे फसल कटाई में समस्या हो रही है – अतः सर्विस रोड का निर्माण जल्द कराया जाए।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। उन्होंने सरकार पर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “मध्यप्रदेश सरकार को अब नींद से जागना चाहिए और किसानों की समस्याओं का जल्द निराकरण करना चाहिए।”