हरदा। हरदा जिला जनसुनवाई में आज किसानो संघर्ष मोर्चा ने किसानों की मांगो की मुख्य मांग खाद बिजली पानी की समस्याओं को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया।
किसानो ने व्हील चेयर पर सोयाबीन की बोरी रखकर उसको इंजेक्शन बांटल लगाकर जनसुनवाई पहुंचे। और जिला कलेक्टर को किसानो के दर्द से अवगत कराया। किसानो ने खाद की काला बाजारी नहीं चलेगी नारे भी लगाए। जिला कलेक्टर आदित्य सिंह ने किसानो की समस्याओं का समाधान के लिए विद्युत विभाग और कृषि विभाग ,नहर विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है।
।