UPI New Update : देश में ज्यादातर लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं, इसके साथ ही सरकार भी यूजर्स की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित नजर आ रही है। ऐसे में अगर आप यूपीआई यूजर हैं तो आज ही नए नियमों के बारे में जान लें। सरकार जल्द ही दिसंबर महीने में कुछ UPI को बंद करने जा रही है।
UPI New Update
अगर आपने इस बात को जरा भी नजरअंदाज किया तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके साथ ही इन नियमों को जानने के बाद आप अपनी यूपीआई आईडी को सुरक्षित बना सकते हैं।
आपको बता दें कि NPCI ने Google Pay, Paytm, Phone Pay समेत सभी पेमेंट ऐप्स को UPI आईडी और नंबर डीएक्टिवेट करने के लिए कहा है। लेकिन इस नियम के तहत केवल उन्हीं UPI आईडी को निष्क्रिय किया जाएगा। जिनका पिछले वर्ष से उपयोग नहीं किया गया है। एनपीसीआई ने थर्ड पार्टी प्रोवाइडर्स और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को 31 दिसंबर से ऐसा करने को कहा है।
जल्दी से सीखें कि अपनी सुरक्षा कैसे करें
अगर आप भी अपनी यूपीआई आईडी को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसका इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए आप कोई भी लेनदेन कर सकते हैं. इससे यूपीआई आईडी सक्रिय हो जाएगी। अगर आप यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करते हैं तो बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इसमें आपकी UPI ID पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.
यूपीआई आईडी कैसे चेक करें
यूपीआई आईडी चेक करने के लिए आपको अपने पेमेंट ऐप पर जाना होगा। अगर आप Paytm का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी जानकारी आपको यहां अपनी प्रोफाइल में मिल जाएगी. यहां आप चाहें तो यूपीआई आईडी को एक्टिवेट करके इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में Google Pay भी Phone Pay के साथ है. जहां आपको अपने अकाउंट और यूपीआई आईडी की जानकारी मिलती है।