ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana

UPI Payment : UPI से गलत हो गया ट्रांजेक्शन तो न करें फिकर, ऐसे फटाफट वापस आएगा पैसा

UPI Payment : आज के समय में हर कोई यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानि कि UPI का इस्तेमाल करता है। इसके द्वारा लेनदेन प्रक्रिया काफी आसान हो गई है। लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हो जाती है। जैसे कि अगर आप किसी शख्स को पैसे ट्रांसफर कर रहे हों और गलती से किसी दूसरे शख्स को पैसे ट्रांसफर हो गए हैं। इसके बाद आपको काफी परेशानी भी हुई होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आने वाले भविष्य में होने वाली ऐसी गलती को सुधारा जा सकता है। अगर भविष्य में ऐसा कुछ होता है तो आप गलत ट्रांजेक्शन से पैसों को वापस ला सकते हैं। इसके लिए कुछ टिप्स को फॉलो करना है।

ग्राहक सर्विस से करें संपर्क

अगर आपके साथ भी ऐसा हो जाए तो आप फौरन अपने बैंक के ग्राहक सर्विस डिपार्टमेंट यानि कि यूपीआई सर्विस प्रोवाइडर से कॉन्टैक्ट करें। इसके साथ में इन मामले से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे लेनदेन का रिवरेंस नंबर, तिथि, राशि और समय आदि ये जानकारी देने से ही आपका ट्राजेक्शन वापस नहीं किया जा सकता है।

कस्टर सर्विस को समझाएं पूरा मामला

वहीं कस्टमर सर्विस पर पूरे मामलें को बताएं। इसके बाद रिवर्स ट्राजेक्शन का कारण बताएं। जैसे कि आप उनको बताएं कि गलती शख्स को पैसा चला गया है। और ये अनऑखराइज्ड ट्रांजेक्शन है। ग्राहक सर्विस स्टॉफ आपकी सारी समस्या का मूल्यांकन करने के लिए आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी का इस्तेमाल करेंगे।

समय पर हो पाबंदी

- Install Android App -

वहीं रिवर्सल का अनुरोध करते समय बैंक या UPI सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा लगाए गए किसी भी समय प्रतिबंध के प्रति सावधान रहें। जब प्रोसेस दिए गए समय सीमा के भीतर शुरु हो जाता है तो इसके सफल होने की उम्मीद काफी बढ़ जाती है।

अनुमोदन की करें प्रतीक्षा

वहीं आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी को सबमिट करे इसके बाद आपका बैंक खाता या फिर यूपीआई सर्विस प्रोवाइडर आपके अनुरोध की जांच करेगा। अगर ये स्वीकार कर लिया जाता है कि रिवर्सल की जरुरतों को पूरा करता है तो वह UPI ऑटो रिवर्सल प्रोसेस को शुरु कर देंगे।

इसकी पुष्टि के लिए क्या करें

आपका बैंक खाता या फिर UPI सर्विस प्रोवाइडर आपको रिवर्सल के परिणामों के बारे में लिखित में सूचित करेगा। वहीं सफलतापूर्वक रिफंड की गई सारी रकम आपके खाते में फिर से भेज दी जाती है। ये याद रखें कि इस प्रोसेस में कुछ समय भी लग सकता है।

सावधान और सतर्क रहें

कुछ स्थिति में UPI लेनदेन को वापस कर लिया जा सकता है। लेकिन इसकी रोकथाम हमेशा कार्रवाई का सबसे शानदार तरीका है। डिजिटल भुगतान में किस भी तरह की परेशानी से बचने के लिए अपने लेनदेन पर नजर रखें और सावधानी को बरतें। अपना UPI पिन हमेशा से सुरक्षित रखा जाता है और जिसे आप पैसा भेज रहे हैं। उसकी जानकारी को फइर से जांच कर लें।