मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों ने धर्म पूछ-पूछकर हिंदू महिलाओं के सामने उनका सुहाग उजाड़ दिया था।
जाकर मोदी को बता देना।
आतंकवादियो ने पर्यटको मारते समय महिलाओ से कहा था कि जाकर मोदी को बता देना। इस हमले से देश के 140 करोड़ लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा था। भारत ने 15 दिन में ऑपरेशन सिंदूर के जरिए अपना बदला पूरा कर लिया है।
9 ठिकानो को मिलाया मिट्टी
भारतीय वायुसेना ने अपना पराक्रम दिखाते हुए आतंकियों के 9 ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया है। बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों पर मिसाइलें दागीं गई हैं।
क्यों रखा ऑपरेशन सिंदूर नाम
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम रखा था। यह उन महिलाओं के बदला था, जिनका सुहाग उजाड़ा गया। उनके सामने धर्म पूछ-पूछकर उनका सिंदूर मिटा दिया गया। इन 15 दिनों में वह रोती-बिलखती बस अपने सुहाग को याद करती रहीं। उन 26 बेकसूर जानों को भारतीय सेना ने यह नाम रख सच्ची श्रद्धांजलि दी है।