ब्रेकिंग
हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं, जमीन से जुड़े मामले ज्यादा आए Harda news: कर्मचारियों के सभी भुगतान, क्रमोन्नति, पदोन्नति समय पर सुनिश्चित हों- कलेक्टर श्री जैन हरदा: हरीश चौधरी और जीतू पटवारी आयेंगे आज हरदा जिले के करताना सिपाही बनते युवक के तेवर बदले दहेज मेंमांगे 30 लाख, मांग पूरी न होने पर सगाई तोडने की धमकी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 17 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय धर्मेंद्र चौबे को भास्कर परिवार और स्थानीय पत्रकारों के द्वारा नगर पाल... कृषि अधिकारियों ने किया खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण  Ladli bahna yojna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की मध्यप्रदेश के एक मंत्री के ड्राईवर की दबंगई ससुराल मे की पत्नि की पिटाई ,हुआ मामला दर्ज !  पूर्व सरपंच के भ्रष्टाचार में साथ न देने वाले वर्तमान आदिवासी सरपंच के हटाने की तैयारी में जुटा प्रश...

हंडिया: बैशाख बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने पुण्य सलिल मां नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी।

हंडिया।आज पूरे देश में बैशाख की बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाया गया।इस अवसर पर धार्मिक नगरी हंडिया में भी हजारों श्रद्धालुओं ने पुण्य सलिल मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाकर वैशाख मास को विदाई दी।मां नर्मदा का जल स्तर कम होने से स्नान को आए श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।श्रद्धालुओं को तटों से दूर होकर पत्थरों को पार कर साफ़ पानी में जाना पड़ा।तब जाकर श्रद्धालु स्नान कर पाए। इतना ही नहीं
पत्थरों पर चिकनाई होने के चलते श्रद्धालु काफ़ी परेशान दिखाई दिए।स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने परम्परानुसार सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और भगवान रिद्धनाथ महादेव का जल अभिषेक
कर पुण्य लाभ अर्जित किया।तथा तटों पर मौजूद परिक्रमा वासियों को अन्न वस्त्र तथा फलों का दान किया।सुबह से शुरू हुआ स्नान दान व पूजन अर्चन का सिलसिला दिन भर चलता रहा।हांलांकि गर्मी का मौसम होने की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ कम ही नजर आई।

- Install Android App -

इधर हमेशा की तरह पूजन समग्री के दुकानदारों द्वारा स्नान वाले प्रमुख घाट पर कब्जा जमाए रखने के कारण श्रद्धालुओं को स्नानादि में असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

लेकिन जिम्मेदार हमेशा की तरह मूक दर्शक बनकर इन अव्यवस्थाओं का तमाशा देखते रहे।
मां नर्मदा में स्नान करने आए श्रद्धालुओं ने कहा कि जलस्तर कम होने के कारण किनारे से पानी दूर चला गया।इसलिए चिकनाई लगे पत्थरों को पार कर हम लोगों को स्नान करना पड़ा।इन श्रद्धालुओं का कहना है कि विशेष स्नान पर्व के दौरान मां नर्मदा में पानी छोड़ा जाना चाहिए ताकि स्नान में कोई परेशानी न आए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी सुभाष दरश्यामकर के मार्गदर्शन में पुलिस होमगार्ड बल तैनात रहा और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।