ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

YouTube से हटेगा Dislike बटन, नेगेटिव कैपेंन से बचेंगे क्रिएटर्स

वीडियो के मामले में सोशल मीडिया के जाने-माने प्लेटफॉर्म Youtube ने अपने एक फीचर को हटाने का फैसला किया है। यूजर्स को इससे थोड़ी निराशा तो होगी, लेकिन वीडियो अपलोड करनेवालों के लिए ये अच्छी खबर है। दरअसल कुछ ही दिनों में Youtube से Dislike का बटन हटनेवाला है। यूट्यूब ने इस बाबत एक ट्वीट भी किया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्क्रीन पर Dislike का ऑप्शन तो रहेगा, लेकिन लोगों को ये पता नहीं चल पायेगा कि इस कंटेंट को कितने लोगों ने Dislike किया है। व्यूज और लाइक्स में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और आप इनकी काउंटिंग देख सकते हैं। इसका फायदा ये है कि कंटेंट के बारे में जानबूझ कर नेगेटिव कमेंट करने की प्रवृत्ति पर रोक लगेगी।

- Install Android App -

Youtube का कहना है कि Like और Dislike के विकल्प इसलिए दिए गये थे कि कंटेंट देनेवालों को सही फीडबैक मिल सके। लेकिन अब इसका गलत इस्तेमाल होने लगा है और कुछ लोग और समूह द्वारा डिस्लाइक कैंपेन चलाए जा रहे हैं। इसके जरिए बेवजह कंटेंट क्रिएटर्स या संस्थानों की नकारात्मक छवि बनाई जा रही है। लोग इस विकल्प का इस्तेमाल कंटेंट की क्वालिटी के लिए नहीं, बल्कि कंटेंट प्रोवाइडर का विरोध करने के लिए या उसे टारगेट बनाने के लिए कर रहे हैं।

कंपनी के मुताबिक Dislike का आंकड़ा छुपाने से क्रिएटर्स को काफी फायदा होगा। वैसे भी ये केवल यूजर्स के लिए है, क्योंकि कंपनी सभी डाटा इकट्ठा करेगी और क्रिएटर्स को इससे जुड़ा इंटरनल डेटा उपलब्ध कराएगी। यानी क्रिएटर्स को रियल टाइम फीडबैक मिलेगा। सिर्फ बेवजह विरोध करनेवालों को हतोत्साहित किया जाएगा।