मकड़ाई समाचार हंडिया। इन दिनों समर्थन मूल्य पर चना तुलाई का कार्य चल रहा है,इसी तारतम्य में शुक्रवार को हरदा एसडीएम श्रुति अग्रवाल ने हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा के साथ मिलकर खेड़ा वेयरहाउस का निरीक्षण कर चना तुलाई कार्य का जायजा लिया, एसडीएम अग्रवाल ने बताया कि पिछले सप्ताह से हम्मालों की कमी होने से बीच में समर्थन मूल्य पर चना खरीदी का कार्य बंद था लेकिन शादी विवाह का सीजन कम होने के बाद अब पुनः आज से पर्याप्त मात्रा में हम्माल वेयरहाउस में मजदूरी के लिए उपस्थित हो गए हैं। एसडीएम ने इस सीजन में अभी तक पूर्व में की गई खरीदी के बारे में वेयरहाउस के प्रबंधक व सोसायटी के कर्मचारियों से जानकारी ली।साथ ही पूर्व में तुली हुई बोरियों में से दो बोरियों का वजन फिर से तुलवा कर देखा।एवं एक सिली हुई बोरी को मौके पर खुलवाकर चना में मिट्टी या कचरा इत्यादि की जांच भी कराई गई।और नियमित रूप से तुलाई हेतु सोसायटी के कर्मचारियों को निर्देश दिए।
ब्रेकिंग