मनावर पवन प्रजापत ।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 2020 की परीक्षा में नगर के पंचवटी कॉलोनी के निवासी कमल पिता कैलाश मंडलोई ने प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक का पद प्राप्त किया है।पद मिलने के बाद कमल के प्रथम बार नगर आगमन पर मित्रों और परिजनों ने ढोल बाजे के साथ भव्य स्वागत किया।
गौरतलब है कि कमल के पिता कैलाश एवं माता कोता मंडलोई दोनों ग्राम बड़दा में प्राथमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है। ग्रामीण परिवेश में अध्ययन करते हुए कमल की प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल बड़दा मैं हुई है। जहां उनकी माताजी ही उनकी अध्यापिका थी । उनके चयन में उनके माता पिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।उल्लेखनीय है कि लोक सेवा आयोग की उक्त परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार की कोचिंग नहीं लेते हुए स्वयं के परिश्रम से यह परीक्षा उत्तीर्ण की है।
उनकी इस उपलब्धि पर विश्वदीप मिश्रा,संदीप जाजमे, प्रताप वास्केल, महेश वास्केल , फूलसिंह नरगेश, सुखदेव राठौड़ ,राजेश चौहान, हुकुम रावत , परिजनों एवं पंचवटी कॉलोनी के निवासियो आदि ने बधाई दी है।