करताना क्षेत्र की बिजली समस्याओं को लेकर कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
हरदा (करताना) : करताना क्षेत्र के किसानों की बिजली समस्याओं को लेकर कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश कलवानिया के नेतृत्व मे कलेक्टर महोदय के नाम का ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर डी.के सिंह को सौंपा ज्ञापन मे उल्लेख हैं कि करताना बिजली वितरण केंद्र द्वारा क्षेत्र के किसानों की मूंग की फसल मे पानी देने मे हो रही समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा हैं करताना बिजली वितरण केंद्र के जेई किसानों की बात नहीं सुनते हैं फोन नहीं उठाते हैं मिलने के लिए समय मांगने पर भी किसानों से नहीं मिलते हैं। डीपी लगवाने, बिजली सप्लाइ से संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा हैं नवीन कनेक्सन की फ़ाइल स्वीकृत नहीं की जा रही हैं उन्हें रोक कर रखा हैं करताना क्षेत्र के किसान परेशान हो रहे हैं इस समय बिजली की अत्यंत आवश्यकता हैं परंतु जेइ द्वारा समस्या सुनी ही नहीं जा रही हैं जो की अनुचित हैं मुकेश कलवानिया ने कलेक्टर महोदय से मांग की हैं कि संबंधित अधिकारी पर उचित कार्यवाही करें ताकि करताना क्षेत्र के किसान बिजली की समस्याओं से निजात पा सकें ज्ञापन के दौरान कैलाश पटेल, संजय अग्रवाल, संजय पांडेय, ज्ञानदास गुर्जर, शुभम पटेल सहित अन्य किसान उपस्थित थे।