PM Kisan Yojana : देश के ज्यादातर किसानों के आर्थिक हालात सही नहीं है। काफी तो ऐसे किसान हैं जिनको फसल का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए काफी सारी सरकारी स्कीम का संचालन कर रही है। इसी प्रकार एक स्कीम का नाम पीएम किसान सम्मान निधि है।
PM Kisan Yojana
वहीं राज्य सरकारें भी किसानों को इनकम को बढ़ाने के लिए काफी सारी स्कीम्स को संचालित कर रही हैं। एमपी सरकार की तरफ से किसानों के कल्याण के लिए सीएम किसान कल्याण योजना चलाई जा रही है। इस स्कीम के तहत अब किसानों को सालना 6000 रुपये दिए जाते थे लेकिन अब 6 हजार रुपये बढ़ाकर दिए जाएंगे।
ऐसे में एमपी सरकार ने किसानों को अभी केंद्र सरकार की तरफ से सालाना और 6 हजार रुपये देगी। जिसमें राज्य सरकार की तरफ से सालाना 6 हजार रुपये मिलाकर हर साल 12 हजार रुपये दिए जाते है। केंद्र सरकार की देखरेख में एमपी सरकार भी सीएम किसान कल्याण योजना को शुरु किया था। इसके तहत सालाना 4 हजार रुपये देने का प्रावधान था लेकिन अब इसको बढ़ाकर 6 हजार रुपये कर दिया है।
जानें क्या है किसान कल्याण स्कीम
केंद्र सरकार की तरह ही एमपी सरकार ने भी सितंबर 2022 को सीएम किसान कल्याण स्कीम को शुरु किया था। इस स्कीम के तहत पीएम किसान योजना की तरह की किसानों के खाते में हर साल 4 हजार रुपये दिए जाते हैं। जिसको बढ़ाकर 6 हजार रुपये कर दिया है। किसानों की इनकम को बढ़ाने के लिए शिवराज सिंह चौहान की तरफ से इस स्कीम को शुरु किया है। जिससे किसान भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके साथ में किसान आत्मनिर्भर बन पाएंगे। राज्य सरकार की इस स्कीम से किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं।
राज्य में इन किसानों को मिलेगा लाभ
एमपी सरकार ने जिन किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा आता है। उन किसानों के खाते में सीएम किसान कल्याण स्कीम का पैसा भेजा जाता है। अगर किसी किसान को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है, तो सीएम किसान कल्याण स्कीम का लाभ मिलना शुरु हो जाता है।