खंडवा: बाइक सवार युवक बोले दादा बीड़ी पिला दो, दादा ने बीड़ी पिलाई। युवकों ने दादा से मारपीट कर लूट ले गए एक लाख रूपए, पुलिस ने आरोपियों को लूट की राशि सहित किया गिरफ्तार
खंडवा। एक सप्ताह पहले अपने गांव से खंडवा ट्रेक्टर की किस्त भरने जा रहे एक व्यक्ति के साथ बाइक सवार दो युवकों ने बीड़ी पीने के बहाने रोककर एक लाख रुपए की लूट की थी। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। लूट का एक लाख रुपए और दोनो आरोपी युवकों को पुलिस ने ढूंढ निकाला।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी रामकरण पिता नर्मदा खण्डेल उम्र 55 साल निवासी ग्राम दमदमा थाना हरसूद खंडवा ने थाना कोतवाली में मौखिक रिपोर्ट की थी कि दिनांक 22.05.2024 के 09.00 बजे में अपने घर से ट्रेक्टर की किस्त भरने के लिए नगदी 01 लाख रूपये एवं ट्रेक्टर के कागजात थैली में लेकर अपनी मोटर सायकल से खड़वा की तरफ निकला था।
जेसे ही रामकरण करीबन 12:00 बजे कृष्ण सरोवर कालोनी रतागढ़ पहुंचा। तो पिछे से आ रहे मोटर सायकल चालक ने बोला कि दादा एक बीडी पिला दो। मोटर सायकल लगाकर बाइक सवार व्यक्ति को बीडी पिलाने लगा।
एक युवक ने पीछे बैठा व्यक्ति मेरी मोटर सायकल के हेंडल के पास खड़ा था और मेरा बैग निकालने लगा। तब मैं अपनी मोटर सायकल के पास आया तो बीडी पीने वाले व्यक्ति ने मुझे पीछे से लात मार दी, जिससे में नीचे गिर गया और दोनो व्यक्ति मेरी थैली लूटकर अपनी मोटर सायकल से आशापुर तरफ भाग गये। उनके मोटर सायकल में नम्बर नहीं था। थैली में नगदी 01 लाख रुपये एवं ट्रेक्टर के कागजात रखे थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली खंडवा मे अपराध क्रमांक 355/2024 धारा 394 भादवि का अपराध अज्ञात आरोपियों के विरुध्द कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना के पश्चात पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश रघुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दिलीप देवड़ा के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया। फरियादी द्वारा बताये गये हुलिये के व्यक्तियों की तलाश एवं पतारसी करते मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लूट की घटनाओं में दिख रहे उक्त हुलिये के व्यक्ति छनेरा (हरसूद) में घुम रहे है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते टीम द्वारा फोकटपुरा छनेरा (हरसूद) से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।
जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम दुर्गाप्रसाद पिता सुरेश नीलकंठ उम्र 24 साल एवं नाजर शाह पिता शेर खान उम्र 19 साल दोनो निवासी वार्ड नम्बर 12. रेल्वे ब्रिज के पास, फोकटपुरा छनेरा (हरसूद) खंडवा का होना बताए। दोनों व्यक्तियों से लूट के संबंध में पूछताछ करने पर कृष्ण सरोवर कालोनी रतागढ़ खंडवा से लूट करना स्वीकार किया। आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो एच एफ डिलक्स MP 12-M2-2320 एवं नगदी 01 लाख रूपये जप्त किये गये। आरोपीणों से जिले मे घटित लूट की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
नाम पता आरोपी :-
01. दुर्गाप्रसाद पिता सुरेश नीलकंठ उम्र 24 साल निवासी वार्ड नम्बर 12. रेल्वे ब्रिज के पास,
फोकटपुरा छनेरा (हरसूद) खंडवा।
02. नाजर शाह पिता शेर खान उम्र 19 साल निवासी वार्ड नम्बर 12. रेल्वे ब्रिज के पास
फोकटपुरा छनेरा (हरसूद) खंडवा।
जप्त मशरुका:- नगदी 1 लाख रूपये एवं मोटर सायकल Hero HF Delux MP12MZ-2328
सराहनीय योगदान :-
उक्त लूट की घटना में आरोपीगण को गिरफ्तार करने में एवं माल मशरुका जप्त करने में निरीक्षक दिलीप देवडा थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक अमित कोरी थाना हरसूद, उनि रामप्रकाश यादव चौकी प्रभारी बोरगांव, उनि राजू पाटील चौकी प्रभारी आशापुर, उनि चन्द्रकांत सोनबणे सउनि प्रकाश ठाकरे, प्र. आर. 73 लतेशपाल सिंह तोमर प्र. आर. 320 हरिओम मीणा, आर. 222 अमित यादव, आर. 601 अनिल बछाने, आरक्षक 708 अरविंद सिंह तोमर, आरक्षक 616 दिलीप थाना हरसूद एवं सायबर सेल का योगदान सराहनीय रहा है।