ब्रेकिंग
हंडिया : हंडिया में श्रावणी उपाकर्म का भव्य आयोजन 9 अगस्त को  मां नर्मदा मंदिर में यज्ञोपवीत धारियो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे साल के अंत में भारत दौरे पर आ सकते हैं व्लादिमीर पुतिन 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान जंगल में मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला हुई मौत कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग भारत को भी अमेरिका पर लगाना चाहिए 50% टैरिफ: थरूर बड़ी खबर: दो दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा Harda: गैस एजेंसी मामले में मुशर्रफ की अग्रिम जमानत निरस्त! मासूमों की मंडी चलाने वाली 'लुटेरी दुल्हनें' बेनकाब

खिरकिया : छीपाबड़ में शिवमहापुराण 5 दिसंबर से –

सुनील कुमार जैन –

खिरकिया : छीपाबड़ मे संगीतमय श्री शिवमहापुराण का आयोजन किया जाएगा। चरणसेवक अनसुईयाबाई मीणा, सुरेन्द्र मीणा एवं सुलानिया परिवार द्वारा 6 दिसंबर से शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा। कथा के प्रारंभ के पूर्व 5 दिसंबर को प्रातः 9 बजे ये नर्मदा मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा का आयोजन थाना ग्राउंड में किया जाएगा। जिसमें कथावाचक भगवताचार्य पं. विजयकृष्ण शास्त्री रहेंगे। कथा का समापन 12 दिसंबर मंगलवार को किया जाएगा। समापन अपसर पर प्रसादी, ब्राम्हण भोज एवं कन्याभोज का आयोजन भी किया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोप. 12 से शाम 4 बजे तक होगी।

- Install Android App -

दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

सुनील कुमार जैन
खिरकिया।विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में गुरुवार को दिव्यांग बच्चों ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें ब्लॉक के 102 दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।इस दौरान इन बच्चों ने चम्‍मच दौड, कुर्सी दौड, चित्रकला प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई।  प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले प्रतिभागी दिव्यांग बच्‍चों को विशेष पुरस्‍कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं अन्‍य दिव्‍यांग बच्‍चों को भी पुरस्‍कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार झींगन, बीआरसी रमेश पटेल,एमआरसी महेश्‍वरी राठौर एवं समस्‍त बीएसी,जनशिक्षक उपस्थित थे।