खिरकिया : खिरकिया में मारवाड़ी चौक स्थित एक महिला फरियादी उम्र (43) ने भजनलाल नामक व्यक्ति पर अश्लील इशारे, कमेंट और गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने शिकायत बीते कल थाना छिपावड़ में की है। पुलिस ने इस मामले में महिला फरियादी की शिकायत पर भजनलाल के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354, 294, 506 में मामला कायम कर विवेचना में लिया है।
ब्रेकिंग