ब्रेकिंग
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर बिहार में 65 लाख मतदाता बाहर, पंजीकृत की संख्या घटकर 7.24 करोड़ हुई ऑपरेशन सिंदूर में सैन्य के साथ-साथ नागरिक विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण: रक्षा मंत्री सिंहस्थ से पहले उज्जैन को बड़ी सौगात, खुलेगा आकाशवाणी का स्टूडियो 95 साल का रिकॉर्ड टूटा: जबलपुर में जुलाई बनी जलप्रलय की गवाह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इंदौर का बड़ा कदम, गार्डन विकास पर खर्च होंगे 50 करोड़ शिलांग हनीमून मर्डर पर बनेगी फिल्म, नाम हुआ फाइनल संदेश जैन बने एम्स भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, 17,000 करोड़ रु. लोन फ्रॉड में समन जारी ब्रिटेन में मेड इन इंडिया ज्वेलरी बिकेगी

घर में लगी आग, पौने चार लाख रुपए नकद 17 तौला सोने के जेवरात हुए स्वाहा

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 शिवपुरी। जिले के करैरा थाना अंतर्गत ग्राम दौनी में बीते रोज एक युवक के घर में अचानक से आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक उसमें पौने चार लाख रुपए नकद, १७ तौले सोने के जेवरात सहित करीब १५ लाख रुपए का माल जलकर स्वाहा हो गया। पुलिस ने आगजनी कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दौनी गांव निवासी अशोक पुत्र पंजाब सिंह रावत ने बताया कि वह और उसका भाई हृदेश एक साथ एक ही मकान में रहते है। बीते रोज हमारे कच्चें कमरों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। कमरों पर घास-फूस के छपरा पड़े थे, इसलिए आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक कमरें में रखी एक बाइक, १२ क्विंटल गेंहू, धान, एक क्विंटल चना, १७ तौले सोने के जेवरात व ३ लाख ८५ हजार रुपए नकद इस घटना में जल गए। पीडि़त ने बताया कि उसको करीब १५ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अशोक ने बताया कि उसने डबरा में एक प्लॉट का सौदा किया था और उसकी रजिस्ट्री कराने के लिए उसके पास नकद इतना पैसा रखा था।