ब्रेकिंग
देशभर के 35 लाख किसानों के बैंक खातों में जारी की गई फसल बीमा योजना की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब भी हैं कई लोग वंचित सौतेली मां ने करोड़ो की भूमि सिराली के व्यापारियों को बेची ! बेटी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की ! ... MP में पुलिस पर कहर डायल 100 टीम पर डंडे से हमला, हमला करने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही आरोपीयो को... हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियां आयोजित हरदा विधायक दोगने का आरोप : हरदा के नेता कमल पटेल द्वारा पुनः किया गया फर्जी भूमि-पूजन ! जाने क्या ह... हरदा जिले में खाद की काला बाजारी, किसान कांग्रेस नेता मोहन विश्नोई ने किया पर्दाफाश ! देखे पूरा वीडि... जबलपुर बैंक में डकैती, करोड़ों का सोना, कैश लूट ले गए 5 नकाबपोश बदमाश भोपाल में ‘थूक जिहाद’ फिर सुर्खियों में फलों पर पानी छिड़कते दिखा संदिग्ध वीडियो PWD पर खूब गालियां पड़ती हैं, लेकिन कर्मों का हिसाब तो सबको मिलेगा : मुख्यमंत्री यादव

छात्रा को अगवा कर 5 दरिंदों ने किया गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो…

भाई व पिता को जान से मारने की भी धमकी दी

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हाईस्कूल की परीक्षा देकर घर लौट रही 15 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया। आरोप है कि दो युवक बाइक पर उसे जबरन बैठाकर सूनसान स्थान पर ले गए। वहां मौजूद तीन युवकों ने भी रेप किया।

इतना ही नहीं, आरोपियों ने इस कुकर्म का अश्लील वीडियो भी बना लिया। जिसे युवती को वायरल करने की धमकी दी। फिलहाल मामले में पुलिस ने पांचों युवकों के खिलाफ गैंगरेप और पाक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस छात्रा का मेडिकल कराया।

- Install Android App -

दरअसल, पीड़िता क्षेत्र के एक इंटर कालेज की छात्रा है। पीड़िता की मां ने शनिवार को पुलिस को तहरीर देते हुए सामूहिक दुष्कर्म का नामजद युवकों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगा दी है।

पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक अरोप है कि गांव जाने वाली सड़क से गांव के ही तरुण व रोहित उसे जबरन बाइक पर बैठाकर सूनसान जगह ले गए। वहां पहले से गोलू, प्रांसू व भूपेंद्र मौजूद थे। जहां पांचों आरोपियों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

तहरीर के मुताबिक आरोपियों ने छात्रा का अश्लील वीडियो बना लिया है। घटना के बारे में किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी। साथ ही भाई व पिता को जान से मारने की भी धमकी दी। महिला ने बताया कि उनके पति बाहर रहकर नौकरी करते हैं। थाना प्रभारी महेश गौतम ने घटनास्थल जाकर जांच की।