ब्रेकिंग
विशेष अभियान चलाकर चरनोई भूमि इस माह के अंत तक अतिक्रमण मुक्त करे, राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में न... गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया जाना अत्यंत आवश्यक है :  साहित्यकार विश्वदीप मिश्रा हरदा:  जमना जैसानी फाउंडेशन ने ट्रेन स्टॉपेज और हरदा संदलपुर रेल लाइन को लेकर मंडल रेल प्रबंधक को ज्... सिवनी मालवा: कृषि उपज मंडी में किसानों की ट्रॉली शेडो की जगह पर दबंग व्यापारियों का कब्जा !  मंडी सच... नेशनल हाईवे फोर-लेन सड़क मार्ग निर्माण कार्य के साथ किया जावे सर्विस रोड का निर्माण कार्य:- हरदा विधा... हरदा: न्यायोत्सव-मैराथन दौड़ के साथ विधिक सेवा सप्ताह का हुआ समापन Ration Card Rules 2024: 1 नवंबर से बदलेंगे नियम, जानें किसे मिलेगा फ्री राशन लाडली बहना आवास योजना लिस्ट: देवउठनी ग्यारस के बाद बहनों को मिलेगी पहली किस्त, ऐसे देखें लिस्ट में अ... Poultry Farm Loan Yojana 2024: मुर्गी फार्म के लिए मिलेगा 9 लाख रुपये तक का लोन और 33% सब्सिडी, जाने... Ladli Behna Yojana 18th Installment Release: सीएम मोहन ने इन्दौर से ट्रांसफर किए ₹1250, ऐसे देखे अपन...

जल संकट के लिए आंदोलन:  कांग्रेस नेता राहुल और उनके साथी गिरफ्तार, जेल पहुंचे, हथकड़ी लगाकर न्यायालय में पेश करने पर बवाल !

अनिल उपाध्याय : खातेगांव।खातेगांव पुलिस ने शुक्रवार देर रात जियागाँव के कांग्रेस नेता और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भारत यात्री रहे, राहुल इनानिया और सचिन इनानिया को गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार शाम को जियागांव ग्रिड पर पदस्थ बिजली विभाग के कर्मचारी लोकेश पिता अमर सिंह विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर राहुल व सचिन सहित अन्य लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा डालने विद्युत उपकरणों से बल पूर्वक का छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए धारा 452, 353, 159 ,34 एवं 138 विद्युत युक्त अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर करवाया था।

शुक्रवार देर रात राहुल और सचिन को उनके घर से गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया। इससे पूर्व उनसे मिलने पुलिस स्टेशन पहुंचे कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सुनील यादव, जनपद उपाध्यक्ष मनीष पटेल सहित कई कांग्रेस नेताओ ने राहुल व सचिन को हथकड़ी लगाकर न्यायालय में पेश करने पर आपत्ति लेते हुए सवाल खड़े किए और सुप्रीम कोर्ट का हवाला भी दिया।

गौरतलब है कि खातेगांव जनपद की ग्राम पंचायत जियागांव के ग्रामीण पीने के पानी की समस्या से पिछले लंबे समय से जुझ रहे हैं। जिसके लिए ग्रामीणों ने आंदोलन की राह पकड़ी 21 मई को चक्का जाम भी किया गया था। वहीं शुक्रवार को ग्राम के राहुल इनानिया ने भूख हड़ताल की जिसका साथ देने कुछ अन्य ग्रामीण भी धरना स्थल पर मौजूद रहे। चेतावनी देने के बाद जब 2:00 बजे तक अधिकारी नहीं पहुंचे तो आंदोलन कर रहे युवाओं ने सब स्टेशन पहुंचकर 17 गांव की बिजली बंद कर दी, जिसके बाद तहसीलदार अरविंद दिवाकर जियागांव पहुंचे और समझाइस के बाद बिजली शुरू करवाई गई और आंदोलन को समाप्त करवाया कुछ देर बाद तहसीलदार ने एक 6 इंची बोर्ड भी लगवाया जिसमें पर्याप्त पानी निकला।

राहुल इनानिया बोले गांव वालों के लिए फांसी चढ़ने को भी तैयार

- Install Android App -

गिरफ्तार किए गए राहुल इनानिया का शनिवार को मौन व्रत रहता है। मीडिया को मैसेज के माध्यम से राहुल ने बताया कि मेरा आंदोलन पीने के पानी की समस्या का निराकरण करवाने के लिए था। गांव वाले इतनी भीषण गर्मी में भी पीने के पर्याप्त पानी के लिए तरस रहे थे ।जो काम प्रशासनिक अधिकारियों को बहुत पहले कर लेना चाहिए था। मेरे आंदोलन भूख- हड़ताल के बाद किया गया। गांव में सरकारी बोरिंग हो गया, अब ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी, मैं अपने गांव वालों के लिए जेल जाने तो क्या फांसी चढ़ने के लिए भी तैयार हूं.।

इनका कहना है

      एमपीबी के कर्मचारियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई की है। राहुल और सचिन के अलावा जो भी अन्य लोग इस कृत में शामिल थे। वीडियो फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है उन्हें भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  “विक्रांत झंझोट”

 थानाप्र भारी खातेगांव