jhankar
ब्रेकिंग
मध्यप्रदेश न्यूज़ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव किसानों के खाते में भावांतर की राशि अंतरित की* मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की कमान यश घनघोरिया को सौंपी मध्य प्रदेश पराली जलाने के मामलों में बना देश का नया हॉटस्पॉट मप्र में ठंड का कहर, 4 दिनों तक शीतलहर का अलर्ट हरदा न्यूज़ : तीन दिवसीय जननायक गौण्ड इतिहास की नृत्य नाट्य प्रस्तुतियां समारोह हुआ सम्पन्न* जे फार्म सर्विस ऐप से किसान भाई कृषि यंत्रों को किराये पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं* हरदा जनसुनवाई में तीन बार शिकायत की फिर भी नहीं हटा अवैध अतिक्रमण, नपा सीएमओ अतिक्रमण हटाने के आदेश ... मप्र में हाईवे लूट का पर्दाफाश, नागा साधु बनकर वारदात करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नए मास्टर प्लान के तहत जिंसी चौराहे की सड़क होगी चौड़ी, टूटेंगे 200 साल पुराने मकानें एवं दुकानें केरवा डैम के फुट ओवर ब्रिज का गिरा हिस्सा, अब सभी बांधों का होगा निरीक्षण : मंत्री तुलसी सिलावट

डकैती की बड़ी घटना, परिवार को बंधक बनाकर 10 लाख से अधिक के जेवर लूटकर भागे डकैत

घटना की जानकारी सुबह होने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची

- Install Android App -

रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में बड़ी डकैती की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार देर रात राजधानी के साईं वाटिका कालोनी में एक दवा कारोबारी और उसके परिवार को बंधक बनाकर डकैतों ने घटना को अंजाम दिया। डकैत 10 लाख से अधिक के जेवर लूटकर भाग गए। घटना की जानकारी सुबह होने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस के आला अधिकारी मामले की पड़ताल में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार दवा कारोबारी दिनेश कुमार साहू रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के देवपुरी साईं वाटिका कॉलोनी में अपने पत्‍नी और एक बेटे के साथ रहते हैं। रविवार देररात तीन बजे के आसपास दवा कारोबारी के मकान में अज्ञात 6 से 7 की संख्या में डकैत घुस आए। इसके बाद दवा कारोबारी दिनेश साहू और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर घर के आभूषण और नगद रकम ले भागे।

पीड़ित परिवार ने सुबह टिकरापारा थाना में इस घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक क्राइम अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर पश्चिम आकाश राव गिरिपुंजे समेत थाना प्रभारी व समस्त अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस ने डकैती की घटना में सुराग तलाशन डाग स्क्वाड और फ़िंगर प्रिंट एक्स्पर्ट को भी बुलाया है। बताया जा रहा है कि चोरी की गई सामग्री में नए-पुराने जेवर और कुछ नगद रकम है। पुलिस इस मामले में पीड़ित परिवार से पूछताछ कर रही है। पीड़ित दिनेश कुमार साहू मेडिकल सामानों का सप्लायर है। पीड़ित के परिवार में पत्नी और एक बेटा हैं।