सुनील पटल्या बेड़िया। समीप ग्राम ग्राम डालची मे श्रीराम मंदिर व शिव परिवार के तीन दिनी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बुधवार से शुरू हुआ। प्रातः हिमाद्री स्नान के बाद मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बालिकाएं सिर पर कलश धारण किए शामिल हुई। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के पहले दिन जलधिवास व फलाधिवास करवाया गया। जिसमें भगवान श्रीराम सीता व लक्ष्मण की प्रतिमा के साथ शिव जी, हनुमानजी व भगवान श्री गणेश की प्रतिमा व स्वर्ण कलश सहित अन्य भगवान के स्वरूप को स्नान करवाया गया। मंदिर परिसर में स्थापित सभी वेदियों का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की। प्रतिमाओं को हाल मे रखकर मूर्तियों की शुद्धिकरण का कार्यक्रम हुआ। संकल्प के बाद सभी मूर्तियों को पंचगव्य स्नान कराया गया। विधि पूर्वक अग्नि उत्तारण हुआ। अनुष्ठान के अगले चरण में मूर्तियों का जलाधिवास पूजन शुरु किया। जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार से सभी नई प्रतिमाओं को पानी में बिठाकर जलाधिवास की पूजा कराई गई। इसी प्रकार अन्य विभिन्न अधिवास पूजन में जल की तरह अन्न से प्रतिमाओं को आकंठ ढककर अन्नाधिवास, फलों से ढककर फलाधिवास, फूलों से पूरी तरह ढककर फुलाधिवास, विभिन्न गंधों से गंधाधिवास, घृत से घृताधिवास, वस्त्रों से वस्त्राधिवास व सबसे अंत में शय्याधिवास की पूजा हुई। तीन दिनी यज्ञ में मंत्रोच्चार के साथ हवन कुंड में आहुतियां दी। फिर देवताओं का भ्रमण करवाया गया। जीसमे सुनील बिजगावणिया मोहनलाल बिर्ला, रामसींग नायक, आन्दराम मुछाला, चिन्ताराम मोराण्या, रामेश्वर भटाण्या एवं ग्राम की महिला पुरुष आदि शामिल हुए।
ब्रेकिंग