ब्रेकिंग
RRB Requirment 2024: रेलवे में निकली विभिन्न पदों पर हजारों भर्तियां, ऐसे करे आवेदन SBI Vacancy 2024: एसबीआई में बंपर पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन कैसे करें " हरदे की बात, हिरदे की बात" : ■दाजी राम राम  ◆अरे आ बदामी बठ, अरु कसो काई बड़ी दुखद खबर: दर्दनाक हादसा देवास जिले के 6 लोगों की मौत; खाटू श्याम के दर्शन के लिए गए थे। शिवपुर नर्मदापुरम:  शिवपुर थाना परिसर मैं शांति समिति की बैठक हुई संपन्न  एमपी बिग न्यूज: युवतियो की स्कूटर को कार ने मारी टक्कर !  इलाज के दौरान दोनो युवतियां दीक्षा और लक्... PM Kisan Yojana: नवरात्रि में मिल सकता है किसानों को तोहफा जल्द जारी हो सकती है 18वीं किस्त Soyabean MSP 2024: एमपी में होगी सोयाबीन की MSP पर खरीद यहां जानें पूरी जानकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17 सितंबर को होगा गृह प्रवेश कार्यक्रम, देखे पूरी खबर हरदा: किसानों की सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराया जाएं: विधायक डॉक्टर दोगने

ढाई एकड़ जमीन पर साहूकार ने 7 साल से कर रखा है कब्जा, पीड़ित परिवार जनसुनवाई में लगा चुका कई बार गुहार!

हरदा। हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम अजनासरैयत में एक पीड़ित विधवा महिला और उसके पांच बच्चे साहूकार के आतंक से परेशान है। उक्त पीड़िता की आजीविका का एकमात्र साधन ढाई एकड़ जमीन थी। लेकिन एक गांव के ही साहूकार ने उस जमीन पर कब्जा कर रखा है। विधवा महिला के बेटे प्रेमनारायण ने बताया कि मेरे पिताजी ने सात आठ साल पहले गांव के एक व्यक्ति से एक लाख 90 हजार रुपए उधार लिए थे। और हमारी ढाई एकड़ जमीन गिरवी रखी थी। और बोला था। की जब आपके पैसे वापस लौटा दे। तो जमीन हमको वापस कर देना। पिता की मौत के बाद अब पीड़ित उक्त साहूकार को पैसा वापस दे रहे है तो वो लेने से इंकार करते हुए प्याज सहित इतनी बड़ी रकम की मांग कर रहा है। की पीड़ित दे नहीं सकता। पीड़ित परिवार ने कलेक्टर से कार्यवाही की मांग कर इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है।

पीड़ित ने बताया कि उक्त साहूकार ने हमारी भूमि पर कुटीर योजना का लाभ लेकर मकान भी बना लिया। और अब वो जमीन वापस नहीं कर रहा।

पीड़ित ने जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है शिकायत आवेदन पत्र।

प्रति,

श्रीमान कलेक्टर महोदय जी हरदा तहसील हस्दा जिला हस्दा मन

आवेदक:- प्रेमनारायण पिता बादर सिंह उम्र 19 साल जाति कोरकू ठाकुर निवासी ग्राम अजनास रैयत तहसील हंडिया जिला हरदा मप्र 461331

विषय :- मेरी माताजी अमरा बाई पति बादर सिंह के नाम से कृषि भूमि मौजा ग्राम बैडी तहसील हंडिया जिला हरदा मप्र मे स्थित योग रकबा 2.50 ढाई एकड पर कब्जा कर लिए जाने वावत शिकायत।

 

महोदय जी.

सविनय निवेदन है कि मै आवेदक प्रेमनारायण पिता बादर सिंह उम्र 19 साल जाति कोरकू ठाकुर निवासी ग्राम अजनास रैयत तहसील हंडिया जिला हरदा मप्र 461331 का निवासी हूँ।

 

- Install Android App -

यह कि मेरी माताजी अमरा बाई पति बादर सिंह के नाम से कृषि भूमि मौजा ग्राम 2.50 ढाई एकड कृषि भूमि जो की ग्राम बैडी तहसील हंडिया जिला हरदा मप्र में स्थित है जिस पर कि हम काश्तकारी कार्य कर अपना व अपने समुचित परिवार का भरण पोषण करते है जिससे की हमारा जीवन यापन होता है।

यह कि हमको रूपयो की आवश्यकता पारिवारीक ग्रह कार्य हेतु होने पर हमारे द्वारा हमारे ग्राम के परिचित दशरथ पिता श्री कुंजीलाल एवं उसके पुत्र राजू पिता दशरथ से रूपए 1,90,000/- एक लाख नब्बे हजार रूपए लिए थे और हमारे द्वारा अपनी उक्त कृषि भूमि को सूत मुनाफे पर लिखकर दिया गया था और यह करार भी किया गया था कि जब भी हम हमारे द्वारा ली गई राशी वापस करेगें तब अपनी भूमि वापस प्राप्त कर लेवेगें इसमे दोनो पिता पुत्र सहमत थ हमारा उक्त पारिवारीक गृह कार्य अब हो चुका है और अब हमारे द्वारा ली गई राशी वापस कर रहे है तो यह दोनो पिता पुत्र दशस्थ पिता श्री कुंजीलाल एवं उसके पुत्र राजू पिता दशरथ दोनो पैसे नहीं ले रहे है और हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है और मकान भी बना लिया है हमारे द्वारा जब भी भूमि खाली करने को कहा जाता है और कहा जाता कि आप आपनी उक्त राशी वापस ले लो तो यह दोनो पिता पुत्र दशरथ पिता श्री कुंजीलाल एवं उसके पुत्र राजू पिता दशस्थ मादर,, बहन,,, की गंदी गंदी गालिया देते है और हमारे से लडने को तैयार हो जाते है साथ ही इन लोगो के पास काफी हथियार भी घर में रखे हुए है जिससे की आए दि हम लोगो पर हमला करने के फिराग में रहते है हमारा जीना मुश्कील कर दिया है।

 हमारी भूमि भी छीन ली है हमारे से ब्याज की मांग करते है और कहते है कि अब तो ब्याज दो बस और जमीन मूल जाओ इस प्रकार हमारे साथ धोखाधडी कर हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।

श्रीमान जी यह लोग आपराधिक प्रवृति के लोग है इन लोगो की बहुत गुण्डो बदमाशो से जान पहचान है यह लोग समाज के अमाजिक तत्वो को अपने घर आए दिन बुलाया करते है समाज मे गुण्डागर्दी कर लोगो की जमीनो पर अवैध करने का ही प्लान बनाया करते है साथ ही समाज मे नफरत फैलाने का काम किया करते है इन लोगो के खिलाप जो भी आवाज उठाता है उसको जान से मारने की धमकी दिया करते है इन लोगो से ग्राम के और आस पास के सभी लोगो मे खौप का माहौल बना रहता है।

हमारे द्वारा बार बार कहे जाने पर यह लोग ग्राम के दबंगो को लेकर हमारे घर आते है ओर उनसे हमको ग्राम से लोट जाने को कहा जाता है हमारे द्वारा इन लोगो की दस बार शिकायत की गई किन्तु कोई उचित कार्यवाही नही हो रही है हम बहुत परेशान है श्रीमान जी से निवेदन है कि हमारी भूमि इन लोगो से दिलवाए जाने की कृपा करे हम जो पैसे लिए थे वह भी वापस करने को तैयार है इसलिए उचित कार्यवाही शीघ्र किए जाने की कृपा करे। यही निवेदने है।

आवेदक प्रेमनाराराण

मोबाईल नंबर :- 9617808292

सूचनार्थ :- श्रीमान गृहमंत्री महोदय जी मप्र शासन भोपाल मप्र

श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय जी मप्र शासन भोपाल मप्र

श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय जी भोपाल मप्र