ब्रेकिंग
मप्र विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन, कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बजाई बीन लव जिहाद फंडिंग के फरार कांग्रेसी पार्षद अनवर डकैत की बेटी गिरफ्तार मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ भोपाल, सडक़ों पर ढाई फीट तक पानी 2027 में पड़ेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, रात में लगने से भारत में नहीं आएगा नजर अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर बाघों के संरक्षण का लिया संकल्प भारत-पाक सीजफायर पर डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया दावा उर्वशी रौतेला को मिली 7 करोड़ की भारी-भरकम राशि आज के समय में युवा कपल्स में धैर्य की कमी : सुनील शेट्टी फैशन आइकन मौनी रॉय फिर सुर्खियों में जर्जर भवनों से जानमाल का नुकसान न हो ! ऐसे भवनों को चिन्हित कर तोड़ा जाए !  कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जै...

तेज रफ्तार आयशर वाहन ने सड़क पर गेहूं समेट रहे 4 लोगों को टक्कर मारी,चारों की मौके पर मौत |

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 धार | जिले के सरदारपुर क्षेत्र में सोमवार रात एक तेज रफ्तार आयशर वाहन ने सड़क पर गेहूं समेट रहे 4 लोगों को टक्कर मार दी। जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर लाया गया। आज शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें परिजनों को सौप दिया जाएगा।

ट्रैक्टर-ट्राली से अपने गेहूं मंडी बेचने ले जा रहे थे

जानकारी के अनुसार मुन्नालाल निवासी रालामंडल हाल मुकाम नोगांव धार ट्रैक्टर-ट्राली से अपने गेहूं भरकर राजगढ़ मंडी बेचने ले जा रहे थे। इसी दौरान सरदारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेरु चौकी -उंडेली फाटा के सामने रोड पर गेहूं गिर गए। जिन्हें इकठ्ठा करने के लिए मुन्नालाल ने अपने पुत्र को कुछ मजदूरों को लेकर आने को कहा। वे अपने पुत्र व अन्य के साथ गेहूं समेट रहा थे। इसी दौरान तेज गति से आए आयशर वाहन क्रमांक जीजे 34 टी 1488 उन सभी को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही गेहूं इकट्ठा कर रहे मुन्नालाल पिता चंपालाल उम्र- 47 वर्ष निवासी राला मंडल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगावा धार, लवकुश पिता चंपालाल उम्र 28 वर्ष नि. नाननखेडा थाना तिरला, नवदीप पिता मुन्नालाल जाति उम्र 29 वर्ष करीबन निवासी राला मंडल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगावा धार, अर्जुन पिता हcसिह राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पचलाना थाना नोगांव की मौके पर ही मौत हो गई।

- Install Android App -

पीएम के बाद सौपे जाएंगे शव