किसानों ने दी है चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
सिवनीमालवा।किसानों को नहरों से पानी नही मिलने पर गुरुवार को किसानों की मांगो का समर्थन करते हुए शिवपुर बाजार पूर्णत बंद रहा। किसानों को नहरों से फ़सल के लिए पानी नही मिल रहा है । इसके लिए किसानो ने बुधवार को एस डी एम सरोजसिंह परिहार को एक ज्ञापन दिया था। जिसमे गुरुवार को शिवपुर बाजार बंद करने और इसके बाद मांग पूरी ना होने पर ग्राम पगढाल मे हरदा नर्मदापुरम मुख्य मार्ग पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी थी। इसी क्रम मे बुधवार को हाट बाजार के दिन शिवपुर का बाजार पूर्णतः बंद रहा। लोगो को चाय और पान भी नही मिला। व्यापारियों ने इस बाजार बंद का पूर्ण समर्थन किया।
क्यो नही दे रहा तवा विभाग सिंचाई का पानी____
तवा नहर विभाग किसानों को सिंचाई का पानी क्यो नही दे पा रहा है। किसान कभी निवेदन आवेदन कर रहे है कभी बिसोनीकला की सुुखी नहर मे धरना दे रहे है, कभी ज्ञापन दे रहे है तो अब हाट बाजार के दिन पूरा शिवपुर बंद करा दिया गया। इसके बाद भी तवा नहर विभाग के साथ ही प्रशासन नही बिजली विभाग ध्यान नहीं दे रहा है किसान को नहर से सिंचाई का पानी नही मिलने से किसान परेशान है और मूंग की फ़सल की बोहनी करने मे उसे भारी परेशानी और नुकसान होगा वही जिम्मेदार अधिकारी और जिम्मेदार नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं है और किसान परेशान है।