jhankar
ब्रेकिंग
लाड़ली बहना योजना का नाम बदलेगा, अब कहलाएगी ‘देवी सुभद्रा योजना’ नियम तोड़ने पर पुलिस वालों के ही कट गए चालान, बहस करते रहे गए वार्दीधारी इंदौर महापौर का मेट्रो अधिकारियों पर फूटा गुस्सा, बोले – सर्विस रोड अब तक क्यों नहीं?’ तीर्थदर्शन योजना के तहत वृद्धजन वैष्णो देवी यात्रा करेंगे !तीर्थ यात्रा के लिये 30 जनवरी तक आवेदन लि... पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सिद्धार्थ जैन को ज्ञापन सौंपा , रखीं छह महत्वपूर्ण मांगे ! कांग्रेस पार्षद अनवर की पार्षदी खत्म: 5 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव मध्यप्रदेश के 8 नगर निगमों में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस सेवा सिंहस्थ क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण का विरोध, लैंड पुलिंग के नाम पर जमीन छीनने का आरोप मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों तक पड़ेगी भारी ठंड कश्मीर में कई जगहों पर छापा, उमर के 2 भाई गिरफ्तार

नेमावर से चोरी हुई मोटर साइकिलों का नेमावर पुलिस ने किया खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार, निकला शातिर चोर!

अनिल उपाध्याय खातेगांव 

3 जुलाई .2024 को फ़रियादी सलीम पिता सलामत खां जाति पिंडारा उम्र 40 साल निवासी नेमावर ने थाना नेमावर पर आकर रिपोर्ट कि ओर पुलिस को बताया की उसकी मोटरसाईकल एमपी 41 एमआर 6877 को कोई अज्ञात आरोपी उसेक घर के सामने से चुराकर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नेमावर पर अप.क्रं. 248/2024 धारा 303 (2) भान्यासंहिता का कायम कर विवेचना में लिया गया ।चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक संपत्त उपाध्याय ने नेमावर पुलिस को सख्त निर्देश दिये गये जिसके पालन में अतिरिक्त. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया एवं एसडीओपी कन्नौद केतन अडलक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नेमावर सुरेखा निमोदा व स्टाफ की टीम बनाकर अज्ञात आरोपीयो एवं चोरी गयी मोटर साईकल की पड़ताल हेतु प्रयास किये गये। इस दौरान टीम द्वारा घटना स्थल से लेकर विभिन्न रास्तो के CCTV फूटेज देखे गये व लोगो से पुछताछ के साथ साथ अन्य तकनिकी साधनो के प्रयोग से ज्ञात हुआ।

कि चोरी हुई मोटर साईकल को एक व्यक्ति मेला रोड नेमावर से चलाकर ला रहा है जिसकी तलाश करते चोरी गई मोटर साईकल को आरोपी गोकूल पिता श्रवण नायक जाति बंजारा उम्र 20 साल निवासी नेमावर से जप्त की गई ।

एवं आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि मैंने एक ओर मोटर साईकल सोसायटी के सामने से चुराई थी ।

- Install Android App -

जिसे मैंने जामनेर नदी के पास खड़ी कर दी थी। कुछ दिन बाद वहाँ से वो गायब हो गई। एवं नेमावर घाट पर भी जो चोरी हुई थी वो भी युवक ने ही चुराई थी व दुकानो से चोरी हुआ सामान भी आरोपी से बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा से आरोपी को जेल भेजा गया।

पुलिस टीम में आरोपी को पकड़ने में इनकी थी महत्वपूर्ण भूमिका।

निरीक्षक सुरेखा निमोदा, उनि के एस मंडलोई, प्र.आर. मनीष मीणा, प्रआर कपिल जाट, आर हर्षवर्धन सिंह राजपूत, आर. नितेश गौर की सराहनीय भूमिका रही।

——