ब्रेकिंग
अपना मध्यप्रदेश : उल्लास से मनाया जाएगा प्रदेश का 69वाँ स्थापना दिवस सेवा गतिविधियों के साथ मनाया ज... टिमरनी: भादुगांव स्थित गौमुख मठ श्रीराम जानकी मंदिर में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से संत महंतों का हु... इंदौर बैतूल हाईवे मार्ग पर कालिसिंध नदी का पुल हुआ क्षतिग्रस्त ! वाहनों का आवागमन किया बंद!  टिमरनी: 30 वर्षीय महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर दी जान,पुलिस ने कमरा किया सील,जांच में जुटी! हंडिया: मकान की छत पर पुताई करने के दौरान 11 केबी लाइन से टकराया युवक हुई मौत! बड़ी खबर : 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी युवक को हुई उम्र कैद की सजा,  हरदा: दलित युवक का आरोप हैंडपंप सुधरवाने का बोला तो भाजपा नेता व उपसरपंच पति ने की मारपीट , अजाक थान... Redmi Flying Camera 5G: टेक्नोलॉजी में उड़ान भरता स्मार्टफोन, फ्लाइंग कैमरा फीचर के साथ शानदार परफॉर्... Hero Destini 125: एक नज़र में जानें इसकी विशेषताएँ और फायदे" जानिए कब लॉन्च होगा Realme 10 Pro 5G: 19 हजार से कम में प्रीमियम फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ बेस्ट मिड-रेंज स्मार्...

नेमावर से चोरी हुई मोटर साइकिलों का नेमावर पुलिस ने किया खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार, निकला शातिर चोर!

अनिल उपाध्याय खातेगांव 

3 जुलाई .2024 को फ़रियादी सलीम पिता सलामत खां जाति पिंडारा उम्र 40 साल निवासी नेमावर ने थाना नेमावर पर आकर रिपोर्ट कि ओर पुलिस को बताया की उसकी मोटरसाईकल एमपी 41 एमआर 6877 को कोई अज्ञात आरोपी उसेक घर के सामने से चुराकर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नेमावर पर अप.क्रं. 248/2024 धारा 303 (2) भान्यासंहिता का कायम कर विवेचना में लिया गया ।चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक संपत्त उपाध्याय ने नेमावर पुलिस को सख्त निर्देश दिये गये जिसके पालन में अतिरिक्त. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया एवं एसडीओपी कन्नौद केतन अडलक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नेमावर सुरेखा निमोदा व स्टाफ की टीम बनाकर अज्ञात आरोपीयो एवं चोरी गयी मोटर साईकल की पड़ताल हेतु प्रयास किये गये। इस दौरान टीम द्वारा घटना स्थल से लेकर विभिन्न रास्तो के CCTV फूटेज देखे गये व लोगो से पुछताछ के साथ साथ अन्य तकनिकी साधनो के प्रयोग से ज्ञात हुआ।

कि चोरी हुई मोटर साईकल को एक व्यक्ति मेला रोड नेमावर से चलाकर ला रहा है जिसकी तलाश करते चोरी गई मोटर साईकल को आरोपी गोकूल पिता श्रवण नायक जाति बंजारा उम्र 20 साल निवासी नेमावर से जप्त की गई ।

एवं आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि मैंने एक ओर मोटर साईकल सोसायटी के सामने से चुराई थी ।

- Install Android App -

जिसे मैंने जामनेर नदी के पास खड़ी कर दी थी। कुछ दिन बाद वहाँ से वो गायब हो गई। एवं नेमावर घाट पर भी जो चोरी हुई थी वो भी युवक ने ही चुराई थी व दुकानो से चोरी हुआ सामान भी आरोपी से बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा से आरोपी को जेल भेजा गया।

पुलिस टीम में आरोपी को पकड़ने में इनकी थी महत्वपूर्ण भूमिका।

निरीक्षक सुरेखा निमोदा, उनि के एस मंडलोई, प्र.आर. मनीष मीणा, प्रआर कपिल जाट, आर हर्षवर्धन सिंह राजपूत, आर. नितेश गौर की सराहनीय भूमिका रही।

——