ब्रेकिंग
भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं ‎किया कोई बदलाव टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी नीदरलैंड टीम भारतीय क्रिकेट टीम अब सितंबर से एशिया कप के साथ ही मैदान में उतरेगी सिराज सेना देशों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों में शामिल रश्मि देसाई ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा तमन्ना भाटिया का ब्यूटी ट्रीटमेंट पर बयान: कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट अब आम विद्यार्थी सरनेम से भावनात्मक कहानी जुड़ी है: पीलू विद्यार्थी बालागांव के संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय पारायण पाठ का समापन CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति

पति को था पत्नी का किरायेदार साथ नाजायज संबंध का शक… इसलिए, लेकिन था कुछ उल्टा

सादे कागज पर जबरदस्ती दस्तखत करवाकर पत्नी और बच्चों को घर से निकाल दिया था

- Install Android App -

सूरत। पत्नी का किराएदार से नाजायज संबंध की आशंका में पति कमरे में बाहर से ताला लगाकर ऑफिस जाता था। पत्नी से मिलने आने वालों पर नजर रखने के लिए वॉचमैन रखा था। इसी बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी में झगड़े होते थे।

पति की यातनाओं से परेशान होकर पत्नी मायके चली गई थी। महिला ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पति कल्पेश शाह के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है। वाकया सूरत के कतारगाम का है।

जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय महिला की वर्ष 2005 में शादी हुई थी। वर्ष 2021 में पत्नी को पता चला कि पति का दूसरी महिला से नाजायज संबंध है। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा भी हुआ था। पति अक्सर पत्नी पर तलाक के लिए दबाव डालता था। इतना ही नहीं सादे कागज पर जबरदस्ती दस्तखत करवाकर पत्नी और बच्चों को घर से निकाल दिया था।