परिजनों को मौत की जानकारी मिलने पर उन्होंने जमकर हंगामा काटा
कानपुर देहात। पुलिस हिरासत में युवक की मौत होने के बाद हड़कंप मच गया है। युवक की मौत के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए, पुलिस पर आरोप है कि वह परिवार को बलवंत की जानकारी नहीं दी जा रही थी और उसे अलग-अलग थाने में घुमा रही थी। परिजनों को पता चला कि बलवंत की मौत हो गई और शव जिला अस्पताल में पड़ा हुआ है। पुलिस पर मामले को मीडिया से दूर रखने का भी आरोप है। परिजनों को मौत की जानकारी मिलने पर उन्होंने जमकर हंगामा काटा। इसके बाद एसएचओ समेत 9 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि बाइक सवारों ने 6 दिसंबर को मिर्ची झोंककर व्यापारी चंद्रभान सिंह से दो लाख रुपए लूट लिए थे। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए युवकों में से एक चंद्रभान का भतीजा बलवंत सिंह भी शामिल था। वहीं, व्यापारी अपने भतीजे को इसमें निर्दोष बता रहा है और उनका कहना है कि कई बार कहने के बावजूद भी पुलिस ने बलवंत सिंह को नहीं छोड़ा और उसे पुलिस टॉर्चर करती रही। बलवंत पिटाई से मौत हो गई।
वहीं व्यापारी का आरोप है कि उसने पुलिस से बार-बार कहा कि घर का बेटा लूट में शामिल नहीं है और जिन लोगों ने लूट की थी उनकी कदकाठी अलग थी और उनके बेटे की अलग, लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं सुनी और बलवंत को बेरहमी से मारती-पीटती रही और इसी वजह से उसने दम तोड़ दिया।