ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, SHO समेत 9 निलंबित

परिजनों को मौत की जानकारी मिलने पर उन्होंने जमकर हंगामा काटा

कानपुर देहात। पुलिस हिरासत में युवक की मौत होने के बाद हड़कंप मच गया है। युवक की मौत के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए, पुलिस पर आरोप है कि वह परिवार को बलवंत की जानकारी नहीं दी जा रही थी और उसे अलग-अलग थाने में घुमा रही थी। परिजनों को पता चला कि  बलवंत की मौत हो गई और शव जिला अस्पताल में पड़ा हुआ है। पुलिस पर मामले को मीडिया से दूर रखने का भी आरोप है। परिजनों को मौत की जानकारी मिलने पर उन्होंने जमकर हंगामा काटा। इसके बाद एसएचओ समेत 9 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया गया है।

- Install Android App -

बता दें कि बाइक सवारों ने 6 दिसंबर को मिर्ची झोंककर व्यापारी चंद्रभान सिंह से दो लाख रुपए लूट लिए थे। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए युवकों में से एक चंद्रभान का भतीजा बलवंत सिंह भी शामिल था। वहीं, व्यापारी अपने भतीजे को इसमें निर्दोष बता रहा है और उनका कहना है कि कई बार कहने के बावजूद भी पुलिस ने बलवंत सिंह को नहीं छोड़ा और उसे पुलिस टॉर्चर करती रही। बलवंत पिटाई से मौत हो गई।

वहीं व्यापारी का आरोप है कि उसने पुलिस से बार-बार कहा कि घर का बेटा लूट में शामिल नहीं है और जिन लोगों ने लूट की थी उनकी कदकाठी अलग थी और उनके बेटे की अलग, लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं सुनी और बलवंत को बेरहमी से मारती-पीटती रही और इसी वजह से उसने दम तोड़ दिया।