बेरोजगारी का आलम ये है की युवा अपने भविष्य को बनाने के लिये सरकारी नौकरी की आस करता है।इसी का फायदा कुछ लोग उठाते है। युवाओ को नौकरी का सब्ज बाग दिखाकर रुपए ठग लेते है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। शहर मे युवक-युवतियों ने पुलिस को शिकायत की है। कूछ लोगो द्वारा रेलवे, पोस्ट ऑफिस, महिला बाल विकास विभाग, एग्रीकल्चर में नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों से 39 लाख रुपये की ठगी चुके हैं।
जानकारी के अनुसार डाबरी मोहल्ला गौतमपुरा निवासी रोहित बद्रीलाल चौहान साथियों के साथ संयोगितागंज थाने पहुंचा और एसीपी तुषारसिंह को घटना बताई। आरोपित रविना बौरासी मुंहबोली बहन पूजा की परिचित है। वह साथी अनिल रेसेनिया के साथ मिलकर ठगी करती है।
जुगाड़ से मिली नौकरी नेता अधिकारियो से है पहचान
आरोपी रविना ने युवाओ से कहा था कि वह भोपाल में एसबीआई में पदस्थ है। काबिल न होने के बाद भी जुगाड़ से नौकरी प्राप्त की है। उसकी मंत्रियों, नेताओं और अफसरों तक पहुंच है। महिला बाल विकास विभाग (देपालपुर) में सुपरवाइजर का पद रिक्त बताया और रोहित से दस्तावेज ले लिए। बाद में रेलवे में नौकरी का प्रलोभन दिया और प्रशिक्षण के लिए मुरैना भेज दिया।
युवा को 10 दिन रेल्वे स्टेशन के पास रुकवाया
रोहित को 10 दिन तक स्टेशन के समीप रुकवाया। आखिर में अफसरों को व्यस्त बताकर इंदौर बुला लिया। रोहित से कहा कि अफसर ज्यादा राशि की मांग रहे है। इस राशि में पोस्ट ऑफिस में पदस्थ करवा देती हूं। अनिल से मिलवाया और मेडिकल प्रमाण पत्र लेकर जीपीओ पर बुलाया। यहां भी झांसेबाजी की और महिला बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर, एग्रीकल्चर में कॉर्डिनेटर व पोस्ट मास्टर बनाने का लालच दिया।
40 हजार रुपये सैलरी का लालच
आरोपियो द्वारा झूठ पर झूठ बोलकर युवाओ को भ्रमित किया गया। बाद मे सिवनी मालवा में एग्रीकल्चर से संबंधित प्रशिक्षण के लिए भेज दिया। दस्तावेज बताए और कहा कि कलेक्टर ने रोक लगा दी है। अब रेलवे के पार्सल विभाग में मौका मिल सकता है। 40 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन का आश्वासन दिया। इसी तरह प्रमोद शर्मा, हर्षित गुप्ता, निलेश आदि को ठगा गया है। सारे बेरोजगार 39 लाख रुपये दे चुके हैं। महिला फिलहाल पालदा क्षेत्र में रह रही है। रुपये मांगने पर अनिल पर आरोप लगाती है।