बड़ी खबर खंडवा: दुकान में रखे गैस सिलेंडर फटे, 30 से अधिक गैस टंकियां हुई ब्लास्ट 7 लोग झुलसे , 2 इंदौर रेफर
शहर में धमाके के साथ कई गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप
खंडवा– खंडवा में बुधवार रात को घासपुरा क्षेत्र में जोरदार धमाके के साथ कई गैस सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया है। गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट के बाद आग लग गई, इस हादसे में 9 से अधिक लोग घायल हो गए।
गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट के बाद आग लग गई। एक के बाद एक 8 धमाके हुए। धमाके इतने तेज थे कि दुकान की दीवारें भी ढह गईं।
घटना 9:00 बजे की बताई जा रही है शहर में एक बड़ा हादसा हुआ जहां पर दुकान में रखी गैस की टंकियां एकाएक फटने लगी, देखते ही देखते चारों ओर आग लग गई,।
इस घटना में कई लोग घायल हो गए जिसमें राजेश पवार 46, माधुरी पति राजेश पवार 40 रोशन पिता राजेश पवार 15, दीपक पिता राजेश पवार सभी घासपुरा 22 भानु पिता संजय भांवरे निवासी टपाल , हर्षल भगत निवासी बड़ा कब्रिस्तान 16 सतीश विश्वकर्मा निवासी शिवना हाल निवासी सलूजा कालोनी 32 गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची लेकिन हादसा काफी बड़ा है । कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है कि आखिर गैस की टंकियां में आज कैसे लगी, आखिरी इतनी सारी गैस की टंकियां एक जगह पर क्यों रखी गई थी।
इस संबंध में पुलिस प्रशासन ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी, घटना गंभीर है जो भी मामला सामने आएगा उसमें प्रकरण दर्ज कर जांच की जाएगी।