हरदा : जिले के ग्राम नादरा में आज दोपहर विद्युत विभाग के एक कर्मचारी की बिजली लाइन सुधारने समय करंट लगने से मौत हो गई।
दोपहर को बिजली के खंबे पर कर्मचारी चढ़ा था। बिजली लाइन का फॉल्ट सुधारने के बाद जैसे ही वाह नीचे उतरने के लिए आगे बड़ा उसे अचानक करंट लग गया। और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कर्मचारी का नाम सुहाग सिंह पिता भागवत सिंह निवासी ग्राम नांदरा है। परिजनो और ग्रामीणों में आक्रोश बोले बिजली विभाग की लापरवाही है। युवक के साथ एक भी जिम्मेदार बिजली विभाग का अधिकारी या लाइनमेन नही गया था। और परमिट लेकर लाइन सुधारने के बाद बिजली किसने चालू की। इसको लेकर ग्रामीण हरदा जिला अस्पताल पहुंचे। और विरोध जताया। ग्रामीणों का यह भी आरोप है की एक लाइन मेन के भरोसे तीस तीस गांव चल रहे है।
दोपहर 4 बजे डॉक्टरों ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया। इस दौरान विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी देखने नही आया। परिजनो ने बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।