हंडिया। आज बलाही समाज धर्मशाला हंडिया मे सरक्षक श्री जागेश्वर प्रसाद निमारे की अध्यक्षता मे बलाही समाज निःशुल्क कन्या विवाह सम्मलेन हंडिया समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई ।
इस बैठक मे विवाह सम्मेलन को सफल बनाने अलग अलग समिति बनाई जो की अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाएगी जैसे भोजन व्यवस्था समिति, पानी व्यवस्था समिति, टेंट मंडप समिति, कार्यक्रम संचालक समिति
आज बैठक मे यह भी निर्णय लिया की 10 अप्रेल 24 तक विवाह पंजीयन किया जायेगा उसके उपरांत विवाह हेतु सामग्री की खरीदी की जाएगी l विवाह सम्मेलन हंडिया मे पधारने वाले सामाजिक बन्धुओ के लिए शीतल जल केन की व्यवस्था की जिम्मेदारी पंजाब बैंक ब्रांच मैनेजर श्री रत्नेश सावनेर ने ली।
इस बैठक मे सयोजक ईजी. आर डी शिंदे जी, धर्मशाला समिति के अध्यक्ष श्री रामदयाल साकल्ले, विवाह सम्मलेन समिति अध्यक्ष श्री कैलाश हिरे, सचिव श्री सुरेश साकले, श्री जियालाल शिंदे, अधिवक्ता सुखराम बामने, श्री किशोर सावनेर, श्री रामबिलास खंडेल,श्री रामभरोस चावरे, श्री प्रेमदास सिसोदिया,श्री विश्राम माणिक, श्री आत्माराम साठे, श्री सखाराम मोहे,श्री धन्नालाल चावरे, श्री कैलाश अंकले, श्री राकेश सकवाल,श्री उमेश निमारे श्री शिवशंकर भमोरे, सुनील हिरे, आदि सामाजिक बंधु उपस्थित हुए और सभी ने अपने अपने सुझाव दिए जिसे रजिस्टर पर नोट किया गया l