मकड़ाई समाचार हंडिया। मां नर्मदा पंचक्रोशी यात्रा के दौरान मां रेवा के उंचान घाट पर यात्रियों की सेवा सुरक्षा और सुविधा के लिए लाए गए बेरीकेड्स को जिम्मेदारों ने लगभग दो माह से लावारिस हालत में छोड़ रखा है।उक्त स्थान पर इधर उधर विखरे पड़ हुए हैं बेरिगेड्स, और कुछ पानी में किनारे पर भी पड़े हुए हैं, लेकिन जिम्मेदारों ने इन बेरीकेड्स को भुला रखा है।शासकीय संपत्ति की बेकद्री को देखकर लोग हैरान हैं।,
ग्रामीण मुकेश ओझा ने बताया कि मां नर्मदा की पंचकोशी पदयात्रा के दौरान प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा सुविधा के लिए जो बेरिगेट्स मां रेवा के किनारे लगाए थे,यात्रा के समाप्त हुए 2 माह के लगभग का समय गुजर गया है लेकिन जिम्मेदारों ने बेरिकेड्स की सुध तक नहीं ली,ये वेरिगेड्स लावारिस हालत में पड़े हुए हैं,इसे विभागीय लापरवाही नहीं तो क्या कहें,।