ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

मंदसौर में 1512 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर रहे मुख्यमंत्री

50 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश और 51 हजार हितग्राहियों के आवासों का भूमिपूजन

मकड़ाई समाचार भोपाल, मंदसौर। मंदसौर के गौरव दिवस पर गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1512 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 10 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्‍होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए चार सौ करोड़ रुपये की किस्त का आनलाइन भुगतान किया।

- Install Android App -

50 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश और 51 हजार हितग्राहियों के आवासों का भूमिपूजन, पीएम स्वनिधि योजना के प्रथम चरण के डेढ़ लाख हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपये, योजना के द्वितीय चरण के एक लाख हितग्राहियों को 20-20 हजार रुपये का ऋ ण सिंगल क्लिक से वितरित किया गया। इसके अलावा दो स्ट्रीट वेंडर को 50-50 हजार रुपये का ऋण वितरित कर योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने 2891 लाख रुपये की लागत के शिवना नदी शुद्धिकरण, 1462 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत की गांधी सागर-एक समूह जलप्रदाय योजना के लिए भूमिपूजन किया। उन्‍होंने 325 लाख 44 हजार रुपये लागत से मंदसौर नगर में सेंट्रल लाइटिंग कार्य, 750 लाख रुपये लागत के जिला चिकित्सालय मंदसौर के सौ बिस्तरीय वार्ड, 221 लाख 78 हजार रुपये लागत के रतलाम-नसीराबाद मार्ग के डामरीकरण, 41 लाख 26 हजार रुपये की लागत के पशुपतिनाथ पहुंच मार्ग और 18 करोड़ रुपये की लागत के मंदसौर नगर में नवीन पंप हाउस के निर्माण का भूमिपूजन भी किया। इसके अलावा 640 लाख 27 हजार रुपये की लागत के संयुक्त तहसील कार्यालय भवन मंदसौर और 385 लाख 37 हजार रुपये की लागत के सौ सीटर बालक छात्रावास मंदसौर का लोकार्पण किया।