पवन प्रजापति धार जिले के मनावर तहसील के जनपद पंचायत उमरबन के ग्राम सावला खेड़ी में तेंदूए ने पुजारी पर हमला कर घायल कर दिया।
मनावर तहसील के जनपद पंचायत उमरबन ग्रामीणों ने उसे घायल अवस्था मे अस्पताल पहुंचाया पुजारी मदनलाल अब खतरे से बाहर है
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुजारी मदनलाल ने मंदिर में पूजा करने के लिए जैसे ही प्रवेश किया मंदिर के अंदर बैठे तेंदूए ने उस पर हमला कर दिया पुजारी के चिल्लाने पर ग्रामीण इकट्ठे हुए उन्हें गंभीर अवस्था में उमरबन के अस्पताल ले जाया गया वहां से उन्हें जिला चिकित्सालय धार रेफर किया है। पुजारी मदनलाल अब खतरे से बाहर है।
ग्रामीण नानूराम ने बताया । कि सावला खेड़ी में आए दिन तेंदूए दिखता रहता है ।
वन विभाग की टीम रेस्क्यू करके तेंदुए को पकड़ने के प्रयास कर रही है l