‘मम्मी-पापा नहीं हैं, घर आ जाओ कोई नहीं है’…गर्लफ्रेंड के बुलाने पर प्रेमी पहुंचा मिलने, परिजनों ने चोर समझकर की कुटाई
शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गए
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है। यहां 20 साल का एक युवक रात में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। लड़की के पिता और भाई ने जब देखा तो लड़के को चोर समझकर उसको बहुत मारा-पीटा।
शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गए और उन्होंने भी खूब पिटाई कर दी। जिससे युवक की हालत खराब हो गई। युवक खून से लथपथ हो गया। मामले को बात-चीत से शांत कराया गया। जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
दरअसल, पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र का है। जहां युवक को उसकी प्रेमिका ने घर बुलाया। प्रेमिका ने प्रेमी से कहा कि घर पर कोई नहीं है तुम आ जाओ। जिसके बाद युवक गर्लफ्रेंड के घर में घुस गया, जहां युवती घर में अकेली थी। इस दौरान युवती के परिजनों ने उसे चोर समझा और जमकर धुनाई कर दी।
युवक का कहना है कि लड़की के पास उसकी घड़ी रह गई थी। लड़की ने उसे बताया कि घर पर मम्मी-पापा नहीं हैं, तो वह घड़ी ले जाए। युवक ने जवाब दिया कि वह थक गया है और सुबह आकर घड़ी ले जाएगा, लेकिन जब प्रेमिका नाराज़ हो गई तो वह उसके घर पहुंच गया।
मामले में पुलिस का कहना है कि घायल युवक के पिता राजकरन ने की तहरीर पर 3 लोगों पर और युवती की मां की तहरीर पर अजय के खिलाफ घर में घुसकर चोरी के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।