ब्रेकिंग
हंडिया : हंडिया में श्रावणी उपाकर्म का भव्य आयोजन 9 अगस्त को  मां नर्मदा मंदिर में यज्ञोपवीत धारियो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे साल के अंत में भारत दौरे पर आ सकते हैं व्लादिमीर पुतिन 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान जंगल में मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला हुई मौत कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग भारत को भी अमेरिका पर लगाना चाहिए 50% टैरिफ: थरूर बड़ी खबर: दो दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा Harda: गैस एजेंसी मामले में मुशर्रफ की अग्रिम जमानत निरस्त! मासूमों की मंडी चलाने वाली 'लुटेरी दुल्हनें' बेनकाब

मुझे जनता की आवश्यकता नहीं,  जनता को मेरी आवश्यकता है – कमल पटेल

हरदा । एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कॄषिमंत्री कमल पटेल का यह बयान खासा चर्चा में है। वे जब चुनाव लड़ते हैं जनता से नहीं कहते मुझे वोट दो । ये मेरी आवश्यकता नहीं है। आपकी आवश्यकता है – कमल पटेल।

इंडिया टीवी के एक इंटरव्यू में कमल पटेल कह रहे हैं कि “मैं जब चुनाव लड़ता  हूँ तो जनता के बीच यह नहीं कहता कि आप मुझे वोट दो। मेरी आवश्यकता नहीं  है। आपकी आवश्यकता है – कमल पटेल। जनता की आवश्यकता है कमल पटेल।

इस बयान की क्लिप को वरिष्ठ कांग्रेसियों और अन्य ने अपने फेसबुक पर शेयर किया है ।  इसमें हरदा विधानसभा में विधायक पद उम्मीदवार कमल पटेल जो कि कृषि मंत्री भी हैं द्वारा जो बातें साक्षात्कार के दौरान कही गयी हैं। इन बातों को सत्तामद और अहंकार से भरा बताकर विपक्ष लगातार टिप्पणी कर रहा है।
मालूम हो, कमल कुंज में बीते कल हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कमल पटेल ने इसी बात को फिर से दोहराया ।

क्या कहा इस बयान पर कांग्रेसियों ने –

- Install Android App -

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र पटेल फेसबुक पर लिखते हैं कि

“ऐसा बयान, तो देश के किसी भी दल के महान नेतागण  नेहरूजी , सरदार पटेल या अटलजी सहित किसी ने भी नहीं दिया होगा।
इसे ही अहंकार कहते है,जिसने महापंडित और त्रिलोक विजेता रावण का भी पतन कर दिया।
इस अहंकार को अभी भी जनता न समझ पावे जो उसका दुर्भाग्य है।”

ईश्वर सभी को सद्बुद्धि दे।🙏🙏🙏

नपा नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने यह वीडियो शेयर कर फेसबुक पर लिखा कि वाकई कमल पटेल को जनता की आवश्यकता नहीं है।