ब्रेकिंग
उत्तरी हवाओं ने बढाई प्रदेश मे ठंड, अचानक हुई तापमान में गिरावट हंडिया: ग्रामीण क्षेत्र की सीमा में तेज रफ्तार वाहनों से खतरा: अखातेआम चौराहे पर नही है स्पीड ब्रेक... बेखौब बदमाश : देवास में नकाबपोश बदमाशो ने की पेट्रोल पंप पर बड़ी लूट,कर्मचारियो को पिस्‍टल अड़ाकर न... दुष्कर्म का प्रयास : महिला ने किया विरोध आरोपी ने गुप्तांग पर चाकू मारा हुआ फरार Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 फरवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Big news MP: कारोबारी का मासूम बेटा शिवाय गुप्ता मुरैना में मिला, बदमाश बच्चे को छोड़कर भागे हरदा: परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करें :  कलेक्टर श्री सिंह ने शिक्षा विभाग की समीक... हरदा के किसान के साथ इंदौर की युवती ने पहले की सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर रेप केस में फंसाने की धमकी... Harda: लोहे का धारदार बका लहराते व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार हरदा विद्युत विभाग की लापरवाही जिंदगी की जंग हार गया मासूम, पिता ने भी चार दिन पहले घायल बेटे के सदम...

विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ आज से टिमरनी क्षेत्र के ग्रामों में जाएगी

हरदा / जनकल्याण की प्रमुख योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाने के लिये भारत सरकार द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ आयोजित की जा रही है। जिला पंचायत सीईओ श्री रोहित सिसोनिया ने बताया कि यह यात्रा 28 दिसम्बर से टिमरनी विकासखण्ड के ग्रामों में जाएगी। गुरूवार 28 दिसम्बर को “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ ग्राम छिदगांवमेल से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी। संकल्प यात्रा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम पिपल्याकला तथा दोपहर 4 बजे रायबोर पहुँचेगी। इसी प्रकार संकल्प यात्रा 29 दिसम्बर को ग्राम बघवाड़ से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम बिच्छापुर व दोपहर 4 बजे पोखरनी पहुँचेगी। संकल्प यात्रा 30 दिसम्बर को ग्राम नौसर से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम करताना व दोपहर 4 बजे गोदड़ी पहुँचेगी।
संकल्प यात्रा 31 दिसम्बर को ग्राम गाड़ामोड़कला से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम नयागांव व दोपहर 4 बजे बाजनिया पहुँचेगी। इसी प्रकार संकल्प यात्रा 1 जनवरी को ग्राम तजपुरा से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम कुहीग्वाड़ी व दोपहर 4 बजे गोंदागांवखुर्द पहुँचेगी। संकल्प यात्रा 2 जनवरी को ग्राम छीपानेर से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम लछौरा तथा दोपहर 4 बजे गुल्लास पहुँचेगी। यह यात्रा 3 जनवरी को ग्राम भंवरास से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम रूंदलाय व दोपहर 4 बजे सन्यासा पहुँचेगी। यह यात्रा 4 जनवरी को ग्राम गोंदागांवकला से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम अहलवाड़ा व दोपहर 4 बजे चारखेड़ा पहुँचेगी। यह यात्रा 5 जनवरी को ग्राम बरकला से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम नीमाचाखुर्द व दोपहर 4 बजे खिड़की पहुँचेगी। यह यात्रा 6 जनवरी को ग्राम मनियाखेड़ी से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम सोहागपुर। यह यात्रा 7 जनवरी को ग्राम सामरधा से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम धौलपुरकला व दोपहर 4 बजे सौताड़ा पहुँचेगी।

संकल्प यात्रा 8 जनवरी को ग्राम उन्द्राकच्छ से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम भादूगांव व दोपहर 4 बजे टेमागांव पहुँचेगी। यह यात्रा 9 जनवरी को ग्राम नांदवा से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम डोलरिया व दोपहर 4 बजे कपासी पहुँचेगी। यह यात्रा 10 जनवरी को ग्राम सोडलपुर से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम सिरकम्बा व दोपहर 4 बजे आलमपुर पहुँचेगी। यह यात्रा 11 जनवरी को ग्राम दूधकच्छ से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम पानतलाई व दोपहर 4 बजे छिदगांवतमोली पहुँचेगी।

- Install Android App -

यह यात्रा 12 जनवरी को ग्राम खमगांव से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम कासरनी व दोपहर 4 बजे आमसागर पहुँचेगी। यह यात्रा 13 जनवरी को ग्राम रहटगांव से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम नजरपुरा व दोपहर 4 बजे पाढरमाटी पहुँचेगी। यह यात्रा 15 जनवरी को ग्राम झाड़बीड़ा से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम गाड़ामोड़खुर्द व दोपहर 4 बजे फुलड़ी पहुँचेगी। यह यात्रा 16 जनवरी को ग्राम छीरपुरा से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम बोथी व दोपहर 4 बजे कायरी पहुँचेगी। यह यात्रा 17 जनवरी को ग्राम बोरी से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम राजाबरारी व दोपहर 4 बजे टेमरूबहार पहुँचेगी।

यह यात्रा 18 जनवरी को ग्राम लोधीढाना से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम कचनार व दोपहर 4 बजे पाटियाकुआ पहुँचेगी। यह यात्रा 19 जनवरी को ग्राम रवांग से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम केली व दोपहर 4 बजे कायदा पहुँचेगी। यह यात्रा 20 जनवरी को ग्राम मालेगांव से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम बोरपानी व दोपहर 4 बजे रातामाटी पहुँचेगी। यह यात्रा 21 जनवरी को ग्राम बड़वानी से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम बड़वानी व दोपहर 4 बजे चंद्रखाल पहुँचेगी। यह यात्रा 22 जनवरी को ग्राम बड़झिरी से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम बंशीपुरा पहुँचेगी। यह यात्रा 23 जनवरी को ग्राम बांसपानी से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम लाखादेह पहुँचेगी।