ब्रेकिंग
सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा जल्द ही तय होगा विधायक निर्मला सप्रे का भविष्य हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाया गया गंजाल मोरण्ड डेम और शहीद ईलाप सिंह योजना का मुद्... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित

विद्याविज्ञान कार्यक्रम में सारिका ने कराया शुक्रदर्शन आंखों से पूरा चमकदार दिखने वाला वीनस टेलिस्‍कोप से दिख रहा था आधा

स्‍ट्राबेरी मून की चमक का मुकाबला करता दिखा चमचमाता वीनस

वीनस एट डायकोटॉमी की घटना में दिखा वीनस आधा चमकता

शाम को दिखने वाला शुक्र की बदलती चमक का बताया राज़ सारिका ने

 पूर्वी आकाश में स्‍ट्राबेरी मून के साथ ही पश्चिमी आकाश में चमकता और आमलोगों का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित करने वाला वीनस आज अपनी परिक्रमा पथ के खास मुकाम पर था । आंखों से पूरा चमकदार दिखने वाले इस प्‍लेनेट को जब टेलिस्‍कोप से देखा तो वो आधा चमक रहा था । इस घटना का खगोलविज्ञान बताने नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने विद्याविज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया।

- Install Android App -

सारिका ने बताया कि सूर्य से दूसरा ग्रह शुक्र अपनी परिक्रमा करते हुये आज उस स्थिति में था जब इसकी सूर्य से कोणीय दूरी 2023 के लिये सबसे अधिक थी । इसे वीनस एट ग्रेटेस्‍ट इलोंगेशन ईस्‍ट कहते हैं । आज इस कारण वीनस का पूरा 50 प्रतिशत भाग सूर्य के प्रकाश से चमकता हुआ पृथ्‍वी से दिख रहा था । खगोलविज्ञान में इये वीनस एट डायकोटॉमी कहते हैं । ये दोनो घटनायें एक साथ घटित हुई । वीनस क्षितिज से 42 डिग्री एल्‍टीट्यूड पर रहते हुये माईनस 4.3 के मैग्‍नीट्यूड से चमचमा रहा था ।

सारिका ने बताया कि आमतौर पर शुक्र को देखने पर चमकता तो दिखता है लेकिन इसका 50 प्रतिशत से कम भाग ही चमकता दिखता है । सामान्‍य आंखों से देखने पर ऐसा लगता है मानो पूरी डिस्‍क चमक रही हो । अब इसकी चमक और बढ़ेगी और 9 जुलाई को यह सबसे चमकदार दिखेगा ।

सारिका ने बताया कि शाम के समय वीनस एट डायकोटॉमी की अगली घटना 12 जनवरी 2025 को देख पायेंगे ।