मकड़ाई समाचार हरदा। वृद्धाश्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा प्रदीप राठौर व जिला न्यायाधीश दिनेश कुमार दांगी की उपस्थिति में सोमवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश दिनेश कुमार दांगी ने वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण संबंधी अधिनियम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने इस दौरान शासन द्वारा संचालित लाभकारी योजना की जानकारी भी दी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा प्रदीप राठौर ने 125 सी.आर.पी.सी. भरण-पोषण के संबंध में एवं महिलाओ से संबंधित अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित निःशुल्क कानूनी सहायता संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
ब्रेकिंग