हरदा / जनकल्याण की प्रमुख योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाने के लिये भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ गुरूवार को ग्राम छिदगांवमेल, पीपल्याकला, रायबोर, नयापुरा, सिगोन व मांगरूल पहुँची। यात्रा के दौरान स्कूली छात्राओं व महिलाओं ने कलश यात्रा आयोजित की। इन गांवों में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत चयनित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये तथा योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक ग्रामीणों से योजनाओं के आवेदन भी भरवाये गये। यात्रा के दौरान ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया है। ग्राम छिदगांवमेल व रायबोर में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह गेहलोत तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
ग्राम छिदगांवमेल में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ जनकल्याणकारी योजनाओं से देश के करोड़ों गरीब परिवारों का जीवन स्तर सुधरा है। गत 9-10 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के करोड़ों गरीब परिवारों को पक्का मकान की सौगात मिली है।
इसके साथ ही करोड़ों गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन मिलने से उन्हें चूल्हा फूंकने से मुक्ति मिली है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गेहलोत ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर में स्वच्छ शौचालय बनने से महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति मिली है। उन्होने कहा कि मुद्रा योजना व अन्य रोजगारमूलक योजनाओं के तहत ऋण व अनुदान की सुविधा मिलने से देश के करोड़ों बेरोजगार युवकों के जीवन की दशा और दिशा बदली है। इन योजनाओं की मदद से युवा आत्म निर्भर हुए है और अपने परिवारों का बेहतर तरीके से पालन पोषण कर पा रहे है।