हरदा : नागरिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार मिल सके, इसके लिये भारत सरकार द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ शुरू की है। यह यात्रा 19 जनवरी को टिमरनी ब्लॉक के ग्राम रवांग से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम केली व दोपहर 4 बजे कायदा पहुँचेगी। इसके अलावा यात्रा 19 जनवरी को ही खिरकिया ब्लॉक के ग्राम जटपुरामाल से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम सांगवामाल व दोपहर 4 बजे मक्तापुर पहुँचेगी।
ब्रेकिंग