ब्रेकिंग
जनता की आवाज़ बनी दबाव की ताक़त: हरदा–खिरकिया सड़क को लेकर 100 से अधिक ईमेल्स, PWD की ईमेल सेवा ठप ऑपरेशन महादेव: मारे गए तीनों आतंकी निकले पाकिस्तानी वंदे भारत में बड़ा बदलाव: 8 की जगह अब 16 कोच, 7 अगस्त से नया रूप ‘माटी गणेश-सिद्ध गणेश’ अभियान का शुभारंभ राज्यपाल से मिले 77वें आरआर बैच के प्रशिक्षु आईपीएस अमरकंटक ताप विद्युत गृह की यूनिट 5 ने बनाया रिकार्ड उज्जैन में धूमधाम से निकली बाबा महाकाल की सवारी एमपी में स्कूल, कॉलेज, गर्ल्स हॉस्टल में बढ़ेगी पेट्रोलिंग इंदौर में नो हेलमेट, नो पेट्रोल पर फैसला सुरक्षित, बाइक चालकों की सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूरी अब मोदी सरकार पर डीडीएलजे को लेकर हमलावर हुई कांग्रेस

सिवनीमालवा के दीपक उर्फ बाबा के उपर फायरिंग करने वाला अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

मकड़ाई समाचार सिवनी मालवा। नर्मदापुरम जिले के सिवनीमालवा में 24 घँटे पहले हुई गोलीबारी की घटना में सिवनीमालवा पुलिस को सफलता मिल गई है। गोली चलाने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस अधीक्षक नमर्दापुरम, अति पुलिस अधीक्षक एवं SDO P सिवनी मालवा के निर्देशन में थाना सिवनी मालवा पुलिस टीम ने फायरिंग करने वाले युवक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया

हम आपको बता दे कि घटना 1अप्रैल को सिवनी मालवा के कस्बा उदयविहार कालोनी के पास फायरिंग की घटना हुई जिसमें फरियादी दीपक उर्फ बाबा द्वारा बताया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे जान से मारने की नियत से गोली मारी जो गोली उसकी जांघ मे लगी थी। उसके दोस्त गौरव व प्रकाश के द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से सूचना आने पर थाना पर अप० कायम कर 307 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

- Install Android App -

सिवनी मालवा कस्बे में फायरिंग कर गोली मारने की घटना को पुलिस द्वारा एक चैलेज के रूप मे लिया गया और अज्ञात आरोपी की पतारसी की गयी। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर FSL टीम द्वारा घटना स्थल निरीक्षण किया गया एवं घटना का स्वरूप संदेहास्पद लगा एवं मुखबिरो से सूचना एकत्र की गयी तो प्रत्यक्षदर्शियों साक्षियों ने ने बताया वह घटना से अलग बात सामने आयी की फरियादी दीपक उर्फ बाबा एवं उसका दोस्त विकाश यादव उर्फ बबलू के साथ स्कूटी से उदय विहार कालोनी पहुंचे थे।

जहा पर विकास उर्फ बबलू द्वारा अपने साथ लायी पिस्टल से फायर किये जिसमे एक फायर विकाश उर्फ बल्लू के बगल में खड़े दीपक बाबा की जांघ में लग गया इस पर विकाश उर्फ बबलू वहा से भाग गया, दीपक बाबा के चिल्लाने पर उसके दोस्त उसको उठाकर अस्पताल ले गए है इस पर आरोपी विकाश उर्फ बबलू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने साक्षियों द्वारा बतायी घटना की तुस्दीक की ओर इसी तरह घटना घटित होना स्वीकार किया, जुर्म कबुल करने पर आरोपी से एक पिस्टल और चली हुई कारतूस का खोखा जप्त किया गया है।आरोपी को उक्त अपराध के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाड प्राप्त कर पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।