ब्रेकिंग
मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक बैतूल: बाजार में अचानक दुकान में लगी आग 5 दुकानें जलकर हुई खाक हंडिया: रिद्धनाथ मंदिर के पास हाइवे पर पूजन सामग्री बेचने वाले की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ र... राम जानकी मंदिर गोमुख धाम मठ के उत्तराधिकारी घोषित! शिष्य मनोहरदास कठिया होगे MP BIG NEWS: तहसील मे फरियादी महिला को लिपिक ने सरेआम थप्पड़ और जूतों से मारा! गिड़गीड़ाती रही महिला न... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 21 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिये सभी आवश्यक तैयारी समय सीमा में पूर्ण करें धोखाधड़ी: पोस्टआफ़िस और एलआईसी के ग्राहकों से लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले दंपत्ति हुए गिरफ्तार Harda news: उपभोक्ता आयोग का आदेश: 3 किसानों को मिलेंगे फसल बीमा राशि केे 394000/- रूपये

सिवनीमालवा के दीपक उर्फ बाबा के उपर फायरिंग करने वाला अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

मकड़ाई समाचार सिवनी मालवा। नर्मदापुरम जिले के सिवनीमालवा में 24 घँटे पहले हुई गोलीबारी की घटना में सिवनीमालवा पुलिस को सफलता मिल गई है। गोली चलाने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस अधीक्षक नमर्दापुरम, अति पुलिस अधीक्षक एवं SDO P सिवनी मालवा के निर्देशन में थाना सिवनी मालवा पुलिस टीम ने फायरिंग करने वाले युवक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया

हम आपको बता दे कि घटना 1अप्रैल को सिवनी मालवा के कस्बा उदयविहार कालोनी के पास फायरिंग की घटना हुई जिसमें फरियादी दीपक उर्फ बाबा द्वारा बताया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे जान से मारने की नियत से गोली मारी जो गोली उसकी जांघ मे लगी थी। उसके दोस्त गौरव व प्रकाश के द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से सूचना आने पर थाना पर अप० कायम कर 307 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

- Install Android App -

सिवनी मालवा कस्बे में फायरिंग कर गोली मारने की घटना को पुलिस द्वारा एक चैलेज के रूप मे लिया गया और अज्ञात आरोपी की पतारसी की गयी। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर FSL टीम द्वारा घटना स्थल निरीक्षण किया गया एवं घटना का स्वरूप संदेहास्पद लगा एवं मुखबिरो से सूचना एकत्र की गयी तो प्रत्यक्षदर्शियों साक्षियों ने ने बताया वह घटना से अलग बात सामने आयी की फरियादी दीपक उर्फ बाबा एवं उसका दोस्त विकाश यादव उर्फ बबलू के साथ स्कूटी से उदय विहार कालोनी पहुंचे थे।

जहा पर विकास उर्फ बबलू द्वारा अपने साथ लायी पिस्टल से फायर किये जिसमे एक फायर विकाश उर्फ बल्लू के बगल में खड़े दीपक बाबा की जांघ में लग गया इस पर विकाश उर्फ बबलू वहा से भाग गया, दीपक बाबा के चिल्लाने पर उसके दोस्त उसको उठाकर अस्पताल ले गए है इस पर आरोपी विकाश उर्फ बबलू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने साक्षियों द्वारा बतायी घटना की तुस्दीक की ओर इसी तरह घटना घटित होना स्वीकार किया, जुर्म कबुल करने पर आरोपी से एक पिस्टल और चली हुई कारतूस का खोखा जप्त किया गया है।आरोपी को उक्त अपराध के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाड प्राप्त कर पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।