के के यदुवंशी
सिवनी मालवा। नर्मदापुरम हरदा रोड पर हर रोज इसी तरह सड़क पर शराब के खुले अहाते बंद करवाकर शासन ने समस्या खड़ी कर दी और शराब के शौकीन दुकान के पास ही सड़क पर शराब पी रहे हैं लोहिया पुल पर आराम से बैठकर पीते हैं जिससे कभी भी शराब पीते गिर सकते हैं ।
लेकिन इन्हें डर नहीं आम वाहन चालकों की ज्यादा फजीहत कर दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग शराब खरीदते तो हैं, लेकिन अहाते बंद होने के कारण इसे पीते खुले में हैं। जहां मन आया, वहां बैठ जाते हैं। फिर वो सड़क ही क्यों न हो। इसके कारण ट्रैफिक जाम हो जाता है। ऐसा ही हो रहा है।
लोहिया पुल के पास शराब दुकान है। यहां आने वाले लोग शराब खरीदकर रोड पर खड़े-खड़े शराब पीते नजर आते हैं इतना ही नहीं ये लोग अपनी गाड़ियां सड़क पर खड़ी कर देते हैं। इसके कारण जाम लगा रहता है शाम के वक्त तो स्थिति और बिगड़ जाती है। नर्मदा पुरम हरदा रोड होने के कारण वाहन चालक बड़ी संख्या में निकलते हैं
ट्रैफिक जाम होने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुलिसकर्मी यहां घूमते नजर तो आते हैं लेकिन इन शराब पीने वालों को सड़क से हटाने की जहमत तक नहीं उठाते। लोहिया फुल पर ही गिलास और पानी रखकर पीते हैं जिससे कभी भी घटना दुर्घटना हो सकती है इस नाले में गिर सकते हैं लेकिन पुलिस प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है कभी भी बड़ा हादसा गठित हो सकता। पुलिस को यहां शराब पीने वालों को रोकना चाहिए नहीं तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।