हंडिया : लोटिया गांव में सटोरिए को घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा, 03 सट्टा पर्ची के साथ 1330 रुपए जब्त किए
हंडिया : मंगलवार प्रआर 274 रत्नेश देवडा को जरिये मुखवीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति अंको पर रुपयो पैसो का हार जीत का दाव लगा कर सट्टा लिख रहा है । हंडिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिहं द्वारा प्रआर 77 तरुण, प्रआर 274 रत्नेश, प्रआर 47 तारिक, आर 86 नीतेश, आर 212 सौरभ की टीम बना कर रवाना रवाना किया गया। ग्राम लोटिया पहुंच कर घेराबंदी कर पकड जिससे पुछताछ करने पर अपना नाम लोकेश पिता रामदीन कोरकू उम्र 22 साल निवासी लोटिया बताया जिस की तलाश लेने पर तीन सट्टा अंक लिखी पर्ची व नगद 1330 रुपये जप्त कर आरोपी के विरुध धाग 4(क) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का पंजीबध्द किया गया।
महत्वपूर्ण भुमिका – थाना प्रभारी निरी. मनोज सिहं, प्रआर 77 तरुण, प्रआर 274 रत्नेश, प्रआर 47 तारिक, आर 86 नीतेश, आर 212 सौरभ |