jhankar
ब्रेकिंग
मध्य प्रदेश में अब 25 साल पुरानी रजिस्ट्री को घर बैठे कर सकते हैं डाउनलोड मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1.33 लाख किसानों के खातों में 233 करोड़ ट्रांसफर किए हंडिया : आदर्श ग्राम खेड़ीनीमा में जन अभियान परिषद का कार्यक्रम संपन्न,,, सोने का भाव 1.26 लाख के पार, चांदी लगभग 1.64 लाख रुपए ‎किलो शेयर बाजारों में हावी रही बिकवाली, सपाट बंद हुए प्रमुख सूचकांक मध्यप्रदेश न्यूज़ : भोपाल-पचमढ़ी हेली सेवा 20 नवंबर से शुरू होगी* हरदा न्यूज़ :जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण* हरदा न्यूज़ :अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर पोखरनी में संगोष्ठी सम्पन्न* हरदा न्यूज़ : बाल अधिकार पाठशाला: प्रयास सामाजिक संस्था हरदा द्वारा बाल अधिकार पाठशाला का आयोजन हुआ । हरदा न्यूज़ : स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन*

हंडिया : विद्या भारती मध्य भारत प्रांत ग्रामीण शिक्षा के प्रांत प्रमुख चंद्रहंस पाठक ने किया सरस्वती शिशु मंदिर हंडिया का किया अवलोकन

सुमित खत्री हंडिया।विद्या भारती मध्य भारत प्रांत ग्रामीण शिक्षा के प्रांत प्रमुख चंद्रहंस पाठक द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का अवलोकन किया गया। शनिवार को धार्मिक नगरी हंडिया के सरस्वती शिशु मंदिर में पहुंचे विद्या भारती मध्य भारत प्रांत ग्रामीण शिक्षा के प्रांत प्रमुख चंद्रहंस पाठक ने विद्यालय में कक्षा कक्ष तथा कार्यालय का निरीक्षण किया एवं विद्यालय की पढ़ाई लिखाई व व्यवस्थाओं सहित आगामी योजनाओं पर विचार विमर्श किया।

साथ ही संयोजक मंडल एवं आचार्य परिवार की बैठक भी ली गई,और छात्र छात्राओं की संख्या तथा उनकी उपस्थिति आदि को लेकर जानकारी ली गई।

- Install Android App -

इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य ऐसे भैया बहनों का निर्माण करना है,जिनमें राष्ट्रहित हो और बच्चे अच्छी शिक्षा पाकर अपने माता-पिता की सेवा करने के साथ-साथ राष्ट्र की सेवा भी करें।

इस दौरान प्रांत प्रमुख श्री पाठक ने विद्यालय के आचार्यों से सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षा दिलाए जाने का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी बसंत पंचमी पर्व पर क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चों का विद्या आरंभ संस्कार कराकर विद्यार्थियों का प्रवेश कराया जाए ताकि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखार कर सामाजिक तथा आर्थिक व राजनीतिक क्षेत्र में विश्व में सिरमौर बनाकर उनके भविष्य को सुदृढ़ बनाने में सफल हो सके।

इस दौरान बच्चों के पढ़ाये जाने के तरीके शैक्षणिक गतिविधियां व शाला परिसर में स्वच्छता खेलकूद तथा अन्य सुविधाओं की बिंदूवार जांच की गई,अवलोकन दल द्वारा संयोजक मंडल एवं आचार्य परिवार की बैठक कर चर्चा की गई,एवं विद्यालय के शिक्षकों की व्यवस्था,शिक्षा के स्तर सुविधाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जांच की गई।अवलोकन दल में प्रांत प्रमुख चंद्रहंस पाठक के साथ भाग प्रमुख राम दयाल लहरपूरे,जिला प्रमुख देवी सिंह नागर,तहसील प्रमुख योगेश माकवे मौजूद रहे।