रिपोर्ट – सुमित खत्री
हंडिया : आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है | इसी के मद्देनजर क्षेत्र में RPSAF कंपनी और हंडिया पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है | इसी क्रम में गुरुवार को हंडिया पुलिस व RPSAF कंपनी द्वारा ग्राम भादुगांव, भंवरतलाव, खेड़ा, रातातलाई, बेस्वा तथा चौकी में पैदल मार्च किया गया | इस दौरान थाना हंडिया से ASI नानकराम कुशवाह, प्र.आर दीपक जाट व सैनिक अशोक नागले मौजूद रहे | वहीं थाना प्रभारी अनिल सिंह गुर्जर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने भी कहीं गड़बड़ी करने की कोशिश तो पुलिस उससे सख्ती के साथ निपटेगी।