हरदा:रहटगांव: सरपंच और ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के जेई को कि शिकायत,किसानों कि मांग 10 घंटे बिजली दी जाए!
रहटगांव: करीबी ग्राम खमगांव के सरपंच सहित ग्रामीणों ने आज विद्युत विभाग विद्युत रहटगांव के जेई को लिखित ज्ञापन दिया। किसानों कि मांग है कि खेतो में कृषि कार्य के लिए विद्युत सप्लाई 10 घंटे दी जाए। किसानों का कहना है कि
अभी 7.30 घंटे चल रही है पानी देने की समस्या आ रही है। उसमे भी बार बार ड्रिप मारने से बिजली की समस्या आ रही है।
किसानों ने शीघ्र ही व्यवस्था बनाने कि मांग कि ताकि मूंग फसल में पानी देने में किसानों को परेशान न होना पड़े।