हरदा : कचरा फेंकने की बात पर चार लोगों ने पड़ोसी को जमकर पीटा, पत्नी को दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
मकड़ाई समाचार हरदा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की नई आबादी में रहने वाले दो परिवारों के बीच घर के सामने कचरा फेंकने की बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें चार लोगों ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट की है। जिसमें उसके सिर पर गम्भीर चोट आई है। पुलिस ने बताया कि फरियादी जावेद पिता नासिर पठान के घर के सामने एक परिवार ने कचरा डाल दिया था। इस बात को लेकर उसने घर के सामने कचरा फेंकने को लेकर पूछा। इस दौरान उसके पड़ोस में रहने वाले जुनैद अली, अख्तर अली, अरबाज अली और सेनू ने जावेद के साथ मारपीट कर गाली गलौज की है।
बीच बचाव के लिए ऐसी जावेद की पत्नी सिमरन, जुनैद और यूसुफ को भी चारों आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज की है। पुलिस ने घायल जावेद की एमएलसी कराने के बाद चार लोगों के खिलाफ 294, 323, 506 और 34 का मामला दर्ज कर लिया है।